हालात

कांग्रेस में शामिल हुए बजरंग पूनिया को मिली जान से मारने की धमकी, विदेशी नंबर से आया मैसेज, केस दर्ज

विदेशी नंबर से वॉट्सएप पर संदेश में कहा गया है कि बजरंग, कांग्रेस छोड़ दो वरना तेरे और तेरे परिवार के लिए ये अच्छा नही होगा। ये हमारा आखिरी संदेश है। चुनाव से पहले हम दिखा देंगे हम क्या चीज हैं। जहां शिकायत करनी है कर लो, ये हमारी पहली और आखिरी चेतावनी है।

कांग्रेस में शामिल हुए बजरंग पूनिया को मिली जान से मारने की धमकी, विदेशी नंबर से आया मैसेज, केस दर्ज
कांग्रेस में शामिल हुए बजरंग पूनिया को मिली जान से मारने की धमकी, विदेशी नंबर से आया मैसेज, केस दर्ज फाइल फोटोः PTI

हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पहलवान बजरंग पूनिया को जान से मारने की धमकी मिली है। विदेशी नंबर से वॉट्सएप पर आए धमकी भरे संदेश में कहा गया है कि बजरंग, कांग्रेस छोड़ दो वरना तेरे और तेरे परिवार के लिए ये अच्छा नही होगा। ये हमारा आखिरी संदेश है। चुनाव से पहले हम दिखा देंगे हम क्या चीज हैं। जहां शिकायत करनी है कर लो, ये हमारी पहली और आखिरी चेतावनी है।

Published: undefined

इस धमकी के बाद बजरंग पुनिया ने सोनीपत बहालगढ़ थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। एक पुरस्कार प्राप्त राष्ट्रीय खिलाड़ी और मशहूर हस्ती होने की वजह से इस धमकी की खबर ने चिंता पैदा कर दी है। पुलिस का कहना है कि वे इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और धमकी देने वाले शख्स की पहचान करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस ने बजरंग और उनके परिवार की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए कदम उठाने का भी दावा किया है।

Published: undefined

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है कि देश में किसी मशहूर शख्स को इस तरह की धमकी मिली है, लेकिन यह घटना बड़ा सवाल उठाती है कि किसी के विचार और राजनीतिक फैसलों की वजह से किसी को क्या दिक्कत हो सकती है। सवाल तो यह भी खड़ा होता है कि विदेश में बैठकर कोई कैसे देश में किसी को धमकी दे सकता है या जान से मरवा सकता है। हालांकि इस धमकी के बाद बजरंग पूनिया की सुरक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है और उनकी सुरक्षा बढ़ाई जा रही है।

Published: undefined

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले शुक्रवार को ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट कांग्रेस में शामिल हो गए। दोनों पहलवानों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के बाद 6 सितंबर को दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी की सदस्य़ता ली थी। उसी दिन शाम में कांग्रेस ने बजरंग को किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करने का ऐलान किया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया