हालात

बदलापुर यौन उत्पीड़न: प्रदर्शनकारियों पर एक्शन, 300 लोगों पर FIR, 40 गिरफ्तार, जानें इलाके में अब कैसे हैं हालात

घटना के सामने आने के बाद हजारों लोग बदलापुर रेलवे स्टेशन पर जमा हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान प्रदर्शन हिंसक हो गया और गुस्साए लोगों ने स्कूल पर पत्थरबाजी और तोड़फोड़ की।

फोटो: PTI
फोटो: PTI 

महाराष्ट्र के बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले में विरोध प्रदर्शन जारी है। किंडरगार्टन बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न की घटना के बाद से लोग सड़कों पर हैं। चारों तरफ बवाल मचा हुआ है। यौन उत्पीड़न के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले 300 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बाकी आरोपियों की पुलिस तलाश रही है। दरअसल घटना से आक्रोशित लोगों ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया था, साथ ही तोड़फोड़ भी की थी। बवाल बढ़ता देख इलाके में इंटरनेट सेवा को बंद करना पड़ा। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए लोगों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Published: undefined

विपक्ष का प्रदर्शन, पुलिस पर गंभीर आरोप

घटना के खिलाफ आज भी विरोध प्रदर्शन जारी है। वहीं, विपक्ष भी विरोध प्रदर्शन कर रहा है। एनसीपी (एससीपी) सांसद सुप्रिया सुले ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बदलापुर की घटना के विरोध में खिलाफ महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि पीड़ित बच्चियों के माता-पिता को बदलापुर पुलिस स्टेशन में 11 घंटे तक इंतजार करना पड़ा, उसके बाद अधिकारियों ने उनकी शिकायत दर्ज की।

उधर, बवाल बढ़ता देख महाराष्ट्र सरकार ने मामले की जांच में कथित लापरवाही के लिए एक सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया। मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।

Published: undefined

पूरा मामला क्या है?

किंडरगार्टन की बच्चियों के साथ यौन शोषण किया गया, इस बात की जानकारी तब लगी जब 16 अगस्त को एक बच्ची ने अपने माता-पिता को इस घटना के बारे में जानकारी दी। पीड़ित बच्चियों के माता-पिता ने बताया कि पुलिस ने उनकी शिकायत 12 घंटे बाद दर्ज की। खबरों के मुताबिक, पुलिस ने जांच में पाया कि घटना के समय स्कूल में लगा सीसीटीवी काम नहीं कर रहा था। पीड़ितों के परिजन स्कूल गए और बच्चियों से बयान लेने के लिए पुलिस के आने से पहले 3 घंटे तक इंतजार किया। घटना पर बवाल मचने के बाद स्कूल प्रबंधन ने प्रिंसिपल, एक क्लास टीचर और एक महिला अटेंडेंट को निलंबित कर दिया।

आरोपी सफाई कर्मचारी अक्षय शिंदे को 1 अगस्त को कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर नियुक्त किया गया था, जिसे घटना के बाद 17 अगस्त को गिरफ्तार किया गया। आरोपी अक्षय शिंदे को कल्याण कोर्ट में पेश किया गया, इस दौरान मीडिया को कोर्ट परिसर में जाने की अनुमति नहीं दी गई।

Published: undefined

बदलापुर में हिंसक प्रदर्शन

घटना के सामने आने के बाद हजारों लोग बदलापुर रेलवे स्टेशन पर जमा हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान प्रदर्शन हिंसक हो गया और गुस्साए लोगों ने स्कूल पर पत्थरबाजी और तोड़फोड़ की। इस दौरान बदलापुर रेलवे स्टेशन के पास एक बस में भी तोड़फोड़ की गई। प्रदर्शन के 9 घंटे बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया और रेल पटरियों पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को वहां से हटा दिया।

Published: undefined

प्रदर्शन का रेलवे सेवा पर असर

विरोध प्रदर्शन के चलते 12 एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों का रूट बदलना पड़ा। 30 लोकल ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया। फिलहाल रेलवे सेवा समान्य बताई जा रही है। मध्य रेलवे जीआरपी के डीसीपी मनोज पाटिल ने बताया कि फिलहाल स्थिति सामान्य है। रेलवे की आवाजाही भी सामान्य है। हालांकि इंटरनेट सेवाएं कुछ दिनों के लिए निलंबित रहेंगी, ताकि अफवाहों पर रोक लगाई जा सके।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined