हालात

यूपी: योगी राज में जब नहीं मिली एंबुलेंस तो पत्नी का शव कंधे पर ले जाने को मजबूर हुआ पति

यूपी के बदायूं  जिला अस्पातल में  एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण एक पति ने अपनी पत्‍नी का शव को कंधे पर लेकर गया। पीड़ित का आरोप है कि अस्‍पताल से एंबुलेंस मांगने के बावजूद उसे वाहन नहीं मिला। 

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  बदायूं  में पत्नी के शव को कंधे पर ले जाता पीड़ित 

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जहां कर्नाटक चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं वहीं दूसरी ओर उनके ही राज्य में अस्पतालों की संवेदनहीनता की लगातार तस्वीरें सामने आ रही हैं। उनके चुनावी दौरे और जनता के प्रति जवाबदेही को लेकर विपक्ष भी लगातार सवाल खड़े कर रहा है। यूपी में बेहाल हो चुकी 108 एम्बुलेंस सेवा के चलते मरीज के शव को कहीं कंधों पर ले जाया जा रहा हैं तो कहीं परिजन मरीज को ठेले और चारपाई से ढो रहे हैं।

बदायूं में शव वाहन नहीं मिलने के कारण एक पति ने अपनी पत्‍नी की लाश को कंधे पर लेकर घर तक ले गया। पीड़ित पति का आरोप है कि मांगने के बाद भी उसे अस्‍पताल से ना तो एंबुलेंस मुहैया कराई गई और ना ही शव वाहन दिए गए।

Published: undefined

7 मई को मूसाझाग क्षेत्र के रहने वाले सादिक ने अपनी बीमार पत्नी मुनीशा को सुबह जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया था। दोपहर में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मौत के बाद गरीब सादिक ने मुख्य चिकित्साधीक्षक से वाहन शव देने की मांग की। लेकिन सादिक को शव वाहन मुहैया नहीं कराया गया। लोगों ने चंदा एकत्र कर पीड़ित को दिया, जिसके बाद वह अपनी पत्नी के शव को ऑटो से घर ले गया।

अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले में सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में दो शव वाहन हैं जो कि मांगने पर उपलब्ध कराए जाते हैं। वहीं चीफ मेडिकल ऑफिसर ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा, “मुझे इस बात की जानकारी मीडिया के जरिए मिली है। यह निंदनीय है लेकिन हमारे पास दो शव वाहन हैं।” उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Published: undefined

इससे पहले 3 मई को कन्नौज के हैबतपुर कतरा गांव में एम्बुलेंस सेवा न मिलने पर एक युवक अपनी पत्नी को ठेले पर पैदल नौ किलोमीटर चलकर इलाज कराने के लिए पहुंचा। पीड़ित के मुताबिक उसकी पत्नी अचनाक बीमार हो गई थी। उसने जिला 108 एम्बुलेंस सेवा की मदद लेने के लिए कई बार फोन मिलाया था। जिसके बाद मजबूरी में पति ने ठेले पर पत्नी को लिटा लिया और फिर पैदल ही अस्पताल के लिए चल दिया। इसके बाद करीब नौ किलोमीटर ठेलिया खींचकर ले गया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया