बाबा रामदेव की कंपनी पतंजिल आयुर्वेद लिमिटेड एक बार फिर विवादों में आ गई है। कंपनी पर हार्पिक टॉइलेट क्लीनर की नकल करने का आरोप लगा है। इसे लेकर रेकिट बेन्किसर इंडिया ने दिल्ली हाई कोर्ट में पंतजलि के खिलाफ केस दायर की है।
Published: undefined
रेकिट बेन्किसर इंडिया ने आरोप लगाया है कि पंतजलि का टॉइलेट क्लीनर ‘ग्रीन फ्लैश’ उसके उत्पाद हार्पिक जैसा है। रेकिट बेन्किसर इंडिया ने कहा है कि टॉइलेट क्लीनर बाजार में उसकी 80 फीसदी हिस्सेदारी है। बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के ‘ग्रीन फ्लैश’ उत्पाद से उनकी कंपनी के उत्पाद ‘हार्पिक’ को नुकसान हो सकता है। इस मामले पर अगली सुनवाई 11 जनवरी, 2018 को होगी।
रेकिट बेन्किसर इंडिया ने पतंजलि कंपनी पर यह भी आरोप लगाया है कि उत्पाद की पैकिंग में दिए गए निर्देश भी उनके उत्पाद से मिलते-जुलते है। कंपनी ने आरोप लगाया है कि पतंजलि ग्राहकों को अपने उत्पाद को जैविक उत्पाद बताकर भ्रमित भी कर रही है।
Published: undefined
इससे पहले पतंजलि अपने एक विज्ञापन में सांवले रंग को स्किन की बीमारी (चर्म रोग) बताया है, जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था। पतंजलि ने अपने ब्यूटी क्रीम के विज्ञापन में सांवले रंग को झुर्रियों की तरह स्किन की समस्या बताया था। इस विज्ञापन में पतंजलि सांवले रंग को कमतर समझने की समाज की धारणा को बढ़ावा देती हुई नजर आ रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined