हालात

अयोध्या विवादः विवादास्पद फॉर्मूला देने वाले मौलाना नदवी मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से बर्खास्त  

बाबरी मस्जिद-राम मंदिर विवाद को सुलझाने के लिए विवादास्पद फार्मूला देने वाले मौलाना सलमान नदवी को मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने बर्खास्त कर दिया है। 

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया मौलाना सलमान नदवी को मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने बर्खास्त कर दिया

अयोध्या विवाद के सुलह के लिए विवादास्पद फॉर्मूला देने वाले मौलाना सैयद सलमान हुसैनी नदवी को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने बर्खास्त कर दिया है। हैदराबाद में बोर्ड की तीन दिवसीय बैठक के आखिरी दिन यह फैसला लिया गया।

मौलाना नदवी ने एआईएमपीएलबी की बैठक से पहले 9 फरवरी को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का समर्थन करते हुए मस्जिद को किसी दूसरी जगह पर शिफ्ट करने का फॉर्मूला दिया था। उनके इस कदम से बोर्ड नाराज चल रहा था। बोर्ड की बैठक के दौरान भी नदवी को लेकर काफी हंगामे की स्थिति रही। बैठक के आखिरी दिन 11 फरवरी को उन्हें बोर्ड से निकालने का फैसला जारी कर दिया गया। मौलाना नदवी बोर्ड के कार्यकारी सदस्य थे।

इसकी जानकारी देते हुए बोर्ड के एक सदस्य कासिम इलियास ने बताया कि बोर्ड मस्जिद को लेकर अपने पुराने रुख पर कायम है। सलमान नदवी को बोर्ड की एक राय के खिलाफ जाने के लिए बर्खास्त कर दिया गया है।

Published: undefined

बाद में एआईएमपीएलबी के सदस्य कमाल फारुकी ने मीडिया में बयान जारी कर बताया कि इस्लाम के अनुसार मुसलमान किसी मस्जिद की जगह नहीं बदल सकते हैं और ना ही जमीन के बदले मस्जिद दे सकते हैं। बोर्ड ने कहा कि बाबरी मस्जिद एक मस्जिद है और यह हमेशा मस्जिद ही रहेगी। मस्जिद को गिरा देने से इसकी पहचान कभी खत्म नहीं होगी।

Published: undefined

दरअसल मौलाना नदवी के राम मंदिर संबंधी बयान और आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रवि शंकर के साथ बैठक की वजह से बोर्ड नाराज था। उनके ऊपर कार्रवाई के लिए एक 4 सदस्यीय समिति गठित की गई थी। इससे पहले बोर्ड नदवी के बयान के मीडिया में आने के फाैरन बाद शुक्रवार को ही उनके फॉमूले को सिरे से खारिज कर दिया था।

Published: undefined

फोटोः सोशल मीडिया

खुद को बर्खास्त किए जाने के बाद नदवी ने आरोप लगाया कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर कट्टरपंथी लोगों ने कब्जा कर लिया है। नदवी ने दावा किया कि शरीयत में मस्जिद शिफ्ट करने का विकल्प है, इसलिए वह शरीयत के हिसाब से फैसला चाहते हैं।

Published: undefined

इस बीच इस पूरे विवाद को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश के शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने एआईएमपीएलबी पर आतंकी संगठन होने का आरोप लगाते हुए इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 10 नक्सली ढेर, हथियारों का जखीरा बरामद

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: मणिपुर पर नड्डा द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को लिखे पत्र को कांग्रेस ने बताया झूठ का पुलिंदा, पूछे 4 सवाल

  • ,
  • पर्थ टेस्ट: 'विवादित' DRS कॉल आउट होने से निराश हुए केएल राहुल, रवि शास्त्री समेत इन खिलाड़ियों ने उठाए सवाल

  • ,
  • गोवा के पास बड़ा हादसा, भारतीय नौसेना और मछली पकड़ने वाली नाव की टक्कर, 2 क्रू मेंबर लापता

  • ,
  • UP: संभल में जुमे की नमाज के मद्देनजर जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ी, पुलिस ने कहा- अराजकता फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई