कोरोना महामारी के बीच उत्तर प्रदेश में जीका वायरस ने स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी हैं। कानपुर में जीका वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकारी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। उर्सला अस्पताल के CMS डॉ. अनिल निगम ने बताया, "कानपुर में जीका वायरस के मामले बढ़ने के बाद नगर निगम लगातार सफाई का काम कर रहा है।"
Published: 06 Nov 2021, 2:01 PM IST
उर्सला अस्पताल के सीएमएस ने कहा, “हालात को देखते हुए लोगों के घरों के बाहर जमा हुआ पानी हटाना, घरों के बाहर स्प्रे और घरों का सर्वे किया जा रहा है। हमारे अस्पताल में कुल 10 बेड का वार्ड बनाया गया है। अभी यहां जीका वायरस का एक भी केस नहीं आया है।”
Published: 06 Nov 2021, 2:01 PM IST
कानपुर के सीएमओ डॉ. नेपाल सिंह ने कहा, “कानपुर में जीका वायरस के 79 मामले सामने आए हैं। 100 टीमें निगरानी कर रही हैं, जो घर-घर जाकर गर्भवती महिलाओं की लाइन लिस्टिंग कर रही हैं। 100 टीमें छिड़काव कर रही हैं। 50 टीमें सैंपल लेने का काम कर रही हैं।”
Published: 06 Nov 2021, 2:01 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 06 Nov 2021, 2:01 PM IST