देश में कोरोना के साथ-साथ अब स्वाइन फ्लू से लोगों में दहशत है। आज यूपी के मुरादाबाद के रहने वाले व्यक्ति की दिल्ली में स्वाइन फ्लू से मौत हो गई है। इस बात की जानकारी मुरादाबाद के CMO एमसी गर्ग ने दी। उन्होंने कहा कि हमारे जनपद में स्वाइन फ्लू पॉजिटिव का एक मामला सामने आया है और संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। हम घर और आसपास के लोगों की निगरानी कर रहे हैं।"
Published: undefined
इससे पहले शुक्रवार को फतेहपुर जिले में एक व्यक्ति स्वाइन फ्लू से संक्रमित पाया गया था। इस व्यक्ति को पिछले 10 दिनों से बुखार, सर्दी, खांसी और पीठ में दर्द था। पीड़ित व्यक्ति की पहचान रामबाबू के रूप में हुई थी। दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में मृत पाए गए सुअरों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। कुछ दिन पहले लखनऊ में 110 सूअरों के मरने की खबर आई थी। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के साथ आम लोगों को भी अलर्ट रहने की जरूरत है।
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना के बाद अब स्वाइन फ्लू के मामले बढ़ने लगे हैं और बढ़ रहा ये आंकड़ा काफी डराने वाला है। बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) से मिले आंकड़ों के मुताबिक शहर में इस महीने अब स्वाइन फ्लू के 11 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि बीएमसी द्वारा किया गया दावा सटीक नही है, क्योंकि शहर में रोजाना स्वाइन फ्लू के 1 से 2 मामले सामने आ रहे हैं। वहीं अगर एच1एन1 फ्लू से होने वाली मौत की बात करें तो महाराष्ट्र में अब तक इससे 7 मृत्यु दर्ज की जा चुकी हैं।
Published: undefined
स्वाइन फ्लू एक तीव्र संक्रामक बीमारी है, यह एक खास तरह के एंफ्लुएंजा वाइरस (एच-1 एन-1) से होता है।
फ्लू से संक्रमित लोगों में सामान्य मौसमी सर्दी और जुकाम जैसे ही लक्षण दिखते हैं, जैसे-
नाक से पानी आना या नाक बंद हो जाना।
गले में खराश होना।
सर्दी और खांसी होना।
बुखार आना।
सिरदर्द, शरीर में दर्द, थकान, ठंड लगना, पेट में दर्द होना।
दस्त और उल्टी आना।
3. कम उम्र के लोगों, छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को यह ज्यादा प्रभावित करता है।
4. यह संक्रमण रोगी के खांसने और छींकने से फैलता है।
5. मरीज मुंह या नाक पर हाथ रखने के बाद जिस भी चीज को छूता है, उससे संक्रमण फैलता है।
6. संक्रमित होने के 1 से 7 दिन के अंदर लक्षण दिखाई देने लगते हैं।
भीड़-भाड़ वाली जगहों पर ना जाएं, अगर जाएं तो मास्क पहनकर जाएं
खांसी, जुकाम और बुखार के मरीज से दूर रहें।
आंख, नाक और मुंह को छूने के बाद किसी दूसरे वस्तु को न छुएं और हाथों को साबुन धोते रहें।
खांसते और छींकते समय मुंह और नाक पर कपड़ा रखें।
स्टार्च (आलू, चावल आदि) और शर्करायुक्त पदार्थों का सेवन कम करें। इसके सेवन से शरीर में रोगों से लड़ने वाली विशिष्ट कोशिकाओं (न्यूट्रोफिल्स) की सक्रियता कम हो जाती है।
दही का सेवन ना करें, छाछ ले सकते हैं।
खूब उबला हुआ पानी पीएं और पोषक भोजन और फल खाएं।
सर्दी-जुकाम, बुखार होने पर घर पर ही रहकर आराम करते रहें, करीब 7 से 9 घंटे की नींद लें।
Published: undefined
स्वाइन फ्लू जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
काढ़ा बनाकर पिएं।
गिलोय का काढ़ा या ताजा गिलोय का रस 20 मिली प्रतिदिन पिएं।
नाक में दोनों तरफ तिल के तेल की 2-2 बूंदें दिन में 3 बार डाल सकते हैं।
रोजाना 2 से 3 तुलसी पत्र का सेवन कर सकते हैं।
कपूर, इलायची, लौंग मिश्रण (पाउडर) को रूमाल में बांधकर रख लें और सूंघते रहें, इससे संक्रमण का खतरा कम होता है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined