हालात

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! जैसलमेर-फलोदी रेल मार्ग पर मालगाड़ी पटरी से उतरी, कई ट्रेन सेवा प्रभावित

रेलवे के अनुसार, "जोधपुर मंडल के जैसलमेर-फलोदी रेल मार्ग के थयात हमीरा-जेठा चान्दन रेलखंड पर मालगाड़ी के पटरी से उतरने से यातायात प्रभावित हुआ। फिलहाल इस रूट पर चलने वाली कुछ गाड़ियों का मार्ग बदलाव किया गया है और कई गाड़ियों को रद्द किया किया है।"

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

जैसलमेर में मालगाड़ी के 15 से ज्यादा डिब्बे पटरी से उतर गए। मंगलवार सुबह हुए इस हादसे के बाद रेल सेवा प्रभावित है। ये मालगाड़ी पत्थरों से भरी हुई थी। रेलवे के अनुसार, "जोधपुर मंडल के जैसलमेर-फलोदी रेल मार्ग के थयात हमीरा-जेठा चान्दन रेलखंड पर मालगाड़ी के पटरी से उतरने से यातायात प्रभावित हुआ। फिलहाल इस रूट पर चलने वाली कुछ गाड़ियों का मार्ग बदलाव किया गया है और कई गाड़ियों को रद्द किया किया है।"

जैसलमेर के सोनू रेलवे स्टेशन से लाइम स्टोन भरवाकर रवाना हुई मालगाड़ी के 15 डिब्बे थैयात हमीरा और जेठा चांधन रेलवे स्टेशन के बीच पटरी से नीचे उतर गए। इस दुर्घटना के दौरान डिब्बों में भरा लाइमस्टोन बिखर गया और पटरियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। इस हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे जोधपुर मंडल ने क्यूआरटी रवाना कर दी है। कई आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

Published: undefined

जिन रेलगाड़ी के मार्ग में बदलाव किया गया है और रद्द की गईं हैं उनमें -गाड़ी संख्या 14703, जैसलमेर लालगढ़ रेलसेवा रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 14704, लालगढ़- जैसलमेर रेलसेवा फलोदी तक संचालित होगी। गाड़ी संख्या 14810, जोधपुर-जैसलमेर रेलसेवा फलोदी तक संचालित होगी। इसके साथ ही गाड़ी संख्या 04826, जोधपुर-जैसलमेर स्पेशल रेलसेवा फलोदी तक संचालित होगी।

वहीं कोहरे के चलते 7 गाड़ियां देरी चल रही हैं। भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस साढ़े 4 घंटे लेट चल रही है। हावड़ा- नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 5 घंटे लेट चल रही है। प्रतापगढ़-दिल्ली-पद्मावत एक घंटे लेट है, लखनऊ- नई दिल्ली एक्सप्रेस एक घंटे देरी से चल रही है। हैदराबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस डेढ़ घंटे और कानपुर-नई दिल्ली श्रमजीवी 45 मिनट लेट रहीं। डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी 45 मिनट लेट रही।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined