चीन और जापान समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ने कोहराम मचा रखा है। इस बीच भारत समेत कई देश कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर अलर्ट हैं। इससे बचने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग कई जगहों पर इकट्ठा हुए थे। ऐसे में इस बात का डर भी है कि कहीं कोरोना संक्रमण न फैल गया हो। इस बीच इंडियन सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) ने अपने बुलेटिन में बड़ी जानकारी दी है। इन्साकॉग (INSACOG) के अनुसार, भारत में कोरोना के ओमिक्रॉन का 'XBB' सब-वेरिएंट सबसे ज्यादा सक्रिय है।
Published: undefined
इन्साकॉग ने अपने बुलेटिन में कहा है कि देश में कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन और उसके सब-वेरिएंट प्रमुख वेरिएंट बने हुए हैं। खासकर, ओमिक्रॉन का XBB वेरिएंट पूरे देस में सबसे ज्यादा सक्रिय (63.2%) है। INSACOG के अनुसार, देश में कोरोना के BA.2.75 और BA.2.10 वेरिएंट भी फैले, लेकिन एक सीमा तक। BA.2.75 विशेषकर उत्तर-पूर्व भारत में सक्रिय है। वहीं, इस वेरिंट की गंभीरता या अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों में कोई बढ़ोतरी नहीं देखी गई है।
Published: undefined
देश में कोरोना का XBB फैल रहा
इन्साकॉग ने यह भी बताया कि है कि ओमिक्रॉन का XBB सब-वेरिएंट उतना खतरनाक नहीं है। सबसे अच्छी बात यह है कि इस वेरिएंट से संक्रमित होने वाले लोग बहुत ही कम समय में ठीक हो जा रहे हैं। वहीं, अमेरिका में इन दिनों XXB.1.5 वेरिएंट से कोहराम मचा हुआ है। जानकारों का कहना है कि कोरोना वायरस के दूसरे वेरिएंट की तुलना में XXB.1.5 104 गुना ज्यादा तेजी से संक्रमण फैलाता है। परेशानी का बत यह है कि इस वैक्सीन भी नहीं रोक पाएगी।
Published: undefined
सब-वेरिएंट की संक्रमण दर पहले कम थी
इससे पहले इन्साकॉग ने 5 दिसंबर 2022 को जारी अपने बुलेटिन में कहा था कि देश में संक्रमण दर प्रतिदिन 500 से नीचे है। देश के उत्तरी भाग में XBB वेरिएंट सक्रिय है, जबकि पूर्वी हिस्से में BA.2.75 सब-वेरिएंट फैला है। BA.2.10 और ओमिक्रॉन के अन्य सब-वेरिएंट की संक्रमण दर पिछले हफ्ते कम थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined