हालात

सावधान! दिल्ली में ओमिक्रॉन ने दी दस्तक, सामने आया पहला मामला, स्वास्थ्य मंत्री ने की पुष्टि

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अभी तक 17 पॉजिटिव मरीज LNJP में भर्ती हैं, 6 उनके संपर्क वाले हैं।12 लोगों की जीनोम सिक्वेंसिंग हुई, जिसमें से 1 ओमिक्रॉन का मरीज लग रहा है। फाइल रिपोर्ट कल आएगी। हम कह सकते हैं कि दिल्ली में पहला ओमिक्रॉन केस है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है। इस बात की पुष्टि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने की है। उन्होंने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा, “जो बाहर से आ रहे हैं उनका टेस्ट किया जा रहा है। अभी तक 17 पॉजिटिव मरीज LNJP में भर्ती हैं, 6 उनके संपर्क वाले हैं।12 लोगों की जीनोम सिक्वेंसिंग हुई, जिसमें से 1 ओमिक्रॉन का मरीज लग रहा है। फाइल रिपोर्ट कल आएगी। हम कह सकते हैं कि दिल्ली में पहला ओमिक्रॉन केस है।”

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि यह ओमिक्रॉन मरीज तंजानिया से आया हुआ है। उनको हमने अलग से वार्ड में आइसोलेट कर दिया है।

Published: 05 Dec 2021, 11:49 AM IST

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ओमिक्रॉन सहित चिंता के सभी प्रकारों के लिए प्रतिक्रिया के उपाय सॉर्स कोव 2 के समान हैं। मंत्रालय ने कहा है कि बरती जाने वाली सावधानियां और कदम पहले की तरह ही रहेंगे। मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, "खुद को बचाने के लिए मास्क पहने, टीके की दोनों खुराक लें (यदि अभी तक टीका नहीं लगाया गया है), सामाजिक दूरी बनाए रखें और अधिकतम संभव वेंटिलेशन बनाए रखें।"

इससे पहले कर्नाटक से ओमिक्रॉन वैरिएंट के पहले दो मामले सामने आए थे। तीसरा और चौथा मामला शनिवार को क्रमश: गुजरात और महाराष्ट्र में मिला था।

Published: 05 Dec 2021, 11:49 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 05 Dec 2021, 11:49 AM IST