दिल्ली में बारिश के बाद मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया से पीड़ित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इस साल अब तक मलेरिया के कुल 107 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि डेंगू के 47 और चिकनगुनिया के अब तक 20 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद अचानक मलेरिया के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, जिस पर डॉक्टरों ने चिंता जताई है।
Published: 14 Aug 2019, 10:58 AM IST
खबरों के मुताबिक, अगस्त महीने में मलेरिया के 9 मामले सामने आए हैं। पिछले साल अगस्त से अब तक मलेरिया के 58 मामले सामने आ चुके थे, जबकि इस बार यह आंकड़ा 9 है। चिकनगुनिया के 20 मामले मामले में से अगस्त में एक मामला सामने आया है। पिछले दो दिनों से लगातार होने वाली बारिश के कारण माना जा रहा है कि मरीजों की संख्या में और तेजी से इजाफा हो सकता है।
Published: 14 Aug 2019, 10:58 AM IST
एक रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई के महीने में दिल्ली में मलेरिया के 80 से अधिक मामले दर्ज हुए थे, जो डेंगू से प्रभावित लोगों की संख्या के दोगुने से अधिक थे। 29 जुलाई को नगर निगम द्वारा जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई थी। इनमें से मलेरिया के करीब 39 मामले जुलाई में दर्ज हुए थे।
Published: 14 Aug 2019, 10:58 AM IST
बता दें कि पिछले साल, डेंगू के 2798 मामले दर्ज हुए थे जबकि इस बीमारी से 4 लोगों की जान चली गई थी। इन रोगों का डेटा एकत्रित करने का जिम्मा दक्षिण दिल्ली नगर निगम को दिया गया है।
Published: 14 Aug 2019, 10:58 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 14 Aug 2019, 10:58 AM IST