देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ता जा रहा है। कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात में ओमिक्रॉन के मामले सामने आने के बाद दिल्ली में भी इसका खतरा बढ़ गया है। 'हाई रिस्क' देशों से दिल्ली लौटे 15 यात्री एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। सभी के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। रिपोर्ट 4 से 5 दिन में आने की उम्मीद है।
Published: 05 Dec 2021, 8:39 AM IST
बताया जा रहा है कि जो 15 संदिग्ध मरीज एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हैं, उनमें से 9 कोरोना पॉजिटिव हैं, जबकि बचे हुए 6 लोगों के गले में खराश और बुखार जैसे लक्षण हैं। पिछले हफ्ते ही दिल्ली सरकार ने एलएनजेपी को ओमिक्रॉन संक्रमितों के इलाज के लिए रिजर्व किया था।
शुक्रवार तक अस्पताल में भर्ती संदिग्ध मरीजों की संख्या 12 थी। अब यह बढ़कर 15 हो गई है। अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ.सुरेश कुमार ने बताया कि जो तीन नए मरीज मिले हैं, वो सभी यूके से लौटे हैं।
Published: 05 Dec 2021, 8:39 AM IST
कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वैरिएंट दुनिया के कई देशों में फैल गया है। केंद्र सरकार ने यूके, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, मॉरिशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग और इजरायल को 'हाई रिस्क' देशों की सूची में रखा है। ऐसे में इन देशों से आने वाले यात्रियों को RTPCR टेस्ट कराना जरूरी दिया है। रिजल्ट आने के बाद ही इन यात्रियों को एयरपोर्ट से निकलने की अनुमति है। इसके अलावा बाकी देशों से आने वाले यात्रियों की भी एयरपोर्ट पर जांच की जा रही है।
Published: 05 Dec 2021, 8:39 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 05 Dec 2021, 8:39 AM IST