उत्तर प्रदेश के उन्नाव से बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है। रविवार को एक उलटी दिशा से आए एक ट्रक ने उस कार में सीधे सामने से टक्कर मार दी जिसमें पीड़िता अपने वकील, मां और चाची के साथ जा रही थी। हादसे में पीड़िता की मां और चाची की मौत हो गई। जबकि पीड़िता की हालत बेहद नाजुक है। उसे इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है। पीड़िता के वकील की भी हालत नाजुक बनी हुई है।
Published: undefined
Published: undefined
इस बीच पीड़िता की बहन ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में हादसे के लिए विधायक कुलदीप सेंगर को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस इस मामले में हत्या की साजिश और हादसा, दोनों पहलुओं से जांच कर रही है। रायबरेली के अतरिक्त पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि रायबरेली के गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र की अटौरा चौकी के अंतर्गत सुल्तानपुर खेड़ा मोड़ पर कार व ट्रक में टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
Published: undefined
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पुष्पा सिंह पत्नी महेश सिंह निवासी माखी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फॉरेन्सिक जांच टीम को बुलाकर जांच कराई जा रही है।अतरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ जारी है।
Published: undefined
Published: undefined
दुष्कर्म पीड़िता के वकील महेंद्र सिंह के जूनियर विमल ने बताया कि दुष्कर्म पीड़िता, मां, चाची और वकील हादसे में घायल हुए हैं। इस हादसे में मां और चाची की मौत हो गई है, जबकि दुष्कर्म पीड़िता और उसके वकील की हालत गंभीर है।
जिस ट्रक से कार की टक्कर हुई है, उस पर सिर्फ यूपी 71 लिखा हुआ है। नंबर प्लेट पर लिखे नंबर को छुपाने के लिए उसे काले रंग से रंग दिया गया है।
Published: undefined
Published: undefined
इस दौरान उन्नाव के एसपी एम के वर्मा ने कहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने पीड़िता को सुरक्षा मुहैया कराई थी, लेकिन हादसे के वक्त कोई भी सुरक्षा कर्मी पीड़िता और उसके परिवार के साथ नहीं था। एसपी ने कहा है कि मामले की जांच जारी है और दोषियों को सजा दी जाएगी। वहीं कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा का कहना है कि यह संदिग्ध मामला है और इसकी पुख्ता जांच होना चाहिए।
Published: undefined
Published: undefined
इस हादसे से उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। गौरतलब है कि इस मामले में मुख्य आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर कई महीनों से जेल में बंद हैं। उनके ही गांव की एक युवती ने उन पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। इस मामले की सीबीआई जांच चल रही है। विधायक के भाई पर आरोप है कि उसने पीड़िता के पिता को पेड़ से बांधकर पीटा, उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था, जहां उसकी मौत हो गई थी।
Published: undefined
Published: undefined
पीड़िता के चाचा महेश को एक दूसरे मामले में जेल भेजा गया है। वह रायबरेली जेल में बंद है। रविवार को पीड़िता व कई अन्य रायबरेली जेल से मिलने जा रहे थे। हादसे में मां की थी मौत हो जाने से पीड़िता बिल्कुल अनाथ हो गई। उसकी चाची भी नहीं बची और खुद वह मौत से जूझ रही है।
Published: undefined
Published: undefined
उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने पिछले महीने 5 जून को रेप की सजा काट रहे बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर से जेल में मुलाकात की थी। सेंगर सीतापुर सीतापुर जेल में बंद है। साक्षी महाराज 5 जून को सीतापुर जेल पहुंचे थे और उनसे मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद साक्षी महाराज ने कहा था कि कुलदीप यहां लंबे समय से बंद है, मैं यहां उनसे मिलने और चुनाव बाद उनका शुक्रिया अदा करने आया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined