आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक की गैंगरेप के बाद नृशंस हत्या के चार आरोपियों के पुलिस के साथ कथित में मारे जाने को लेकर तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव और वहां की पुलिस की तारीफ की है। साथ ही जगन मोहन ने ऐलान किया कि जल्द ही उनकी सरकार महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामलों में त्वरित सुनवाई और माकूल सजा सुनिश्चित करने के लिए एक कड़ा कानून लाएगी।
विधानसभा सत्र के दौरान सोमवार को एक भावुक भाषण में उन्होंने कहा कि दो बेटियों का पिता होने के नाते उन्हें इस घटना से बहुत पीड़ा हुई। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में हमें इस बारे में सोचना चाहिए कि किस तरह की सजा अभिभावक को राहत देगी। उन्होंने कहा, “मीडिया ने दिखाया कि गलत हुआ। बाद में तेलंगाना सरकार ने उसका जवाब दिया। इसके लिए केसीआर और तेलंगाना के पुलिस अधिकारियों को मेरा सलाम।”
Published: undefined
इस दौरान केसीआर की तारीफ करते हुए जगनमोहन ने एनकाउंटर को लेकर मानवाधिकार का मुद्दा उठाने वालों पर तीखा हमला किया। उन्होंने एनकाउंटर की तुलना फिल्म की कहानी से करते हुए कहा, “जब किसी फिल्म में कोई नायक एनकाउंटर करता है, तो हम सभी तालियां बजाते हैं और कहते हैं कि फिल्म अच्छी है, लेकिन अगर असल जिंदगी में कोई साहसिक व्यक्ति ऐसा करता है तो कोई दिल्ली से मानवाधिकार आयोग के नाम पर आएगा और कहेगा कि ये गलत है। ऐसे लोग सवाल उठाते हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। इस मामले में भी हम देख रहे हैं कि ऐसे ही सवाल उठ रहे हैं। हमारे कानून आज ऐसी दयनीय दशा में हैं।”
Published: undefined
गौरतलब है कि हैदराबाद के शमसाबाद के चेट्टनपल्ली में 28 नवंबर को 25 वर्षीय महिला पशु चिकित्सक का शव जली हुई अवस्था में बरामद हुआ था। पुलिस जांच में महिला के साथ गैंगरेप और फिर उसकी हत्या कर शव जलाने की बात सामने आई थी। इसी मामले में पुलिस ने घटनास्थल के पास से ही 4 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें दो ट्रक ड्राइवर और दो क्लीनर थे।
Published: undefined
इस घटना को लेकर हैदराबाद समेत पूरे देश में लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा था। इसी बीच बीते शुक्रवार की सुबह चारों आरोपी घटनास्थल के पास ही पुलिस के साथ एक मुठभेड़ में मारे गए। पुलिस ने दावा किया आरोपियों को घटना की जांच के लिए अपराध स्थल पर ले जाया गया था, जहां दो आरोपियों ने एक पुलिसकर्मी से हथियार छीन लिए और गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें चारों आरोपी की मौत हो गई।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined