मणिपुर की राजधानी इम्फाल के न्यू लाम्बुलेन इलाके में रविवार को अज्ञात हमलावरों ने पांच घरों को जला दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ''सूचना मिलने पर दमकलकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और भीड़भाड़ वाले इलाकों में फैलने से पहले ही आग पर काबू पा लिया।'' घटना के तुरंत बाद आक्रोशित लोग इलाके में जमा हो गए। उन्होंने अधिकारियों पर आगजनी के पीछे के दोषियों की पहचान नहीं करने का आरोप लगाया।
बाद में सुरक्षाबलों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए कुछ राउंड आंसूगैस के गोले दागे।
Published: undefined
एक अन्य घटना में पुलिस के हवाले से मीडिया रिपोर्टों में कहा गया, ''अज्ञात हमलावरों ने रविवार को इंफाल पश्चिम जिले के सगोलबंद बिजॉय गोविंदा में पूर्व स्वास्थ्य निदेशक के. राजो के आवास की सुरक्षा कर रहे सुरक्षाकर्मियों से तीन हथियार छीन लिए।''
लूटे गए हथियारों में दो एके सीरीज राइफल और एक कार्बाइन शामिल है। पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने और लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined