उत्तर प्रदेश के बाहुबली और पूर्व सांसद अतीक अहमद को अहमदाबाद जेल में ट्रांसफर कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार अतीक अहमद को नैनी जेल प्रयागराज से आज अहमदाबाद की जेल में शिफ्ट किया गया है। इस दौरान प्रयागराज से अतीक अहमद को कड़ी सुरक्षा के बीच वाराणसी एयरपोर्ट लाया गया।
Published: 03 Jun 2019, 5:59 PM IST
खबरों के मुताबिक, शनिवार को ही अतीक अहमद को गुजरात की अहमदाबाद जेल में शिफ्ट करने का आदेश आ गया था। राज्य सरकार की ओर से एयर टिकट नहीं उपलब्ध करा पाने के कारण अतीक अहमद को दो दिन तक नैनी जेल में रहना पड़ा। जिसके बाद पूरी प्रक्रिया होने के बाद आज सुबह ही कड़ी सुरक्षा के बीच अतीक अहमद को वाराणसी एयरपोर्ट ले जाया गया, जहां से वह गुजरात भेजा गया।
Published: 03 Jun 2019, 5:59 PM IST
सुप्रीम कोर्ट ने अप्रैल में इस मामले पर सुनवाई करते हुए सीबीआई को अतीक अहमद और उनके सहयोगियों के खिलाफ जांच का आदेश दिया था। कोर्ट का ये आदेश कारोबारी मोहित जायसवाल के कथित अपहरण और अत्याचार के मामले दिया गया है।
Published: 03 Jun 2019, 5:59 PM IST
गौरतलब है कि अतीक अहमद पर लखनऊ के जमीन कारोबारी मोहित अग्रवाल को अपने गुर्गों से अगवा करवाकर देवरिया जेल में ही पीटने का आरोप है। इसके साथ कारोबारी की कई कंपनियों को जबरन अपने गुर्गों के नाम ट्रांसफर करवाने का भी आरोप है। देवरिया जेल में कारोबारी की पिटाई का मामला सामने आने के बाद सूबे की योगी सरकार में जेल के अंदर माफियाओं पर सख्ती की भी पोल खुल गई थी।
पीड़ित बिल्डर मोहित ने अपनी शिकायत में कहा था कि 26 दिसंबर 2018 को अतीक अहमद के गुर्गों ने उसे सरेआम अगवा कर लिया था। उसे गाड़ी से देवरिया जेल के अंदर ले जाया गया, जहां अतीक अहमद ने उसकी बंधवाकर पिटाई करवाई।
इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: योगी राज में बेकाबू माफिया अतीक, कारोबारी को अगवा कर जेल में पीटा, कंपनियां कब्जाई, जेल पर छापा
Published: 03 Jun 2019, 5:59 PM IST
इसके बाद योगी सरकार ने अतीक अहमद को बरेली जेल भेजने के साथ देवरिया जेल के कई अधिकारियों पर भी कारवाई की थी। लेकिन बाद में अतीक अहमद को नैनी जेल में शिफ्ट किया गया था। अतीक अहमक के बरेली से नैनी जेल पहुंचने पर एक पीआईएल दाखिल किया गया था। इस पीआईएल पर संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से गुजरात के किसी जेल में भेजने का आदेश दिया था।
Published: 03 Jun 2019, 5:59 PM IST
अतीक अहमद के खिलाफ 1979 से 2019 तक कुल 109 केस लंबित हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 17 केस में धारा 302, 12 केस में गैंगस्टर एक्ट, 8 केस में आर्म्स एक्ट और 4 केस में गुंडा एक्ट के मामले दर्ज किए गए हैं। अतीक अहमद के खिलाफ 8 केस तो 2015 से 2019 के बीच दर्ज किए गए हैं। इन केसों में दो केस 302 के भी शामिल हैं।
Published: 03 Jun 2019, 5:59 PM IST
यूपी के बाहुबलियों में से एक अतीक अहमद पर का जन्म 10 अगस्त 1962 को हुआ था। मूलत वह उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के रहने वाले है। पढ़ाई लिखाई में उनकी कोई खास रूचि नहीं थी। 17 साल की उम्र में अतीक अहमद पर कत्ल का इल्जाम लगा था। उसके बाद अतीक ने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा।
अतीक अहमद का नाम पूर्वांचल और प्रयागराज में सरकारी ठेकेदारी, खनन और उगाही के कई मामलों में सामने आया। अतीक अहमद के खिलाफ उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कौशाम्बी, चित्रकूट, प्रयागराज ही नहीं बल्कि बिहार राज्य में भी हत्या, अपहरण, जबरन वसूली आदि के मामले दर्ज हैं।
Published: 03 Jun 2019, 5:59 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 03 Jun 2019, 5:59 PM IST