हालात

कोरोना संकट के बीच आ रही एक और आफत! धरती की ओर बढ़ रहा कुतुब मीनार से 4 गुना बड़ा उल्कापिंड

दिल्ली स्थित कुतुब मीनार की लंबाई से चार गुना लंबा एक क्षुदग्रह पृथ्वी के पास से बुधवार 24 जून को गुजरने वाला है। इस क्षुदग्रह की पहचान 441987 (2010 NY65) के रूप में हुई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कोरोना महामारी, चक्रवाती तूफान के बाद अब एक और आसमानी आफत आ रही है। सिर्फ दो दिन बाद धरती के बगल से एक बहुत बड़ा एस्टेरॉयड गुजरेगा। यह एस्टेरॉयड दिल्ली में स्थित कुतुबमीनार से चार गुना और स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से तीन गुना बड़ा है। जून में धरती के बगल से गुजरने वाला ये तीसरा एस्टेरॉयड है। इससे पहले 6 और 8 जून को धरती के बगल से एस्टेरॉयड गुजरे थे।

Published: undefined

दिल्ली स्थित कुतुब मीनार की लंबाई से चार गुना लंबा एक क्षुदग्रह पृथ्वी के पास से बुधवार 24 जून को गुजरने वाला है। इस क्षुदग्रह की पहचान 441987 (2010 NY65) के रूप में हुई है, जिसकी अनुमानित लंबाई करीब 1017 फीट है और इसका व्यास करीब 310 मीटर है। भारतीय समयानुसार यह क्षुदग्रह पृथ्वी से करीब 12:15 बजे पृथ्वी से नजदीक से गुजरेगा।

Published: undefined

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का अनुमान है कि यह धरती से करीब 37 लाख किलोमीटर दूर से निकलेगा। नासा के वैज्ञानिक उन सभी एस्टेरॉयड्स को धरती के लिए खतरा मानते हैं जो धरती से 75 लाख किलोमीटर की दूरी के अंदर निकलते हैं। इन तेज रफ्तार गुजरने वाले खगोलीय पिंडों को नीयर अर्थ ऑबजेक्टस (NEO) कहते हैं। ऐसे में अंतरिक्ष वैज्ञानिक किसी भी संभावित खतरे को देखते हुए इस पर अपनी नजर बनाए हुए है। बता दें, 2010 NY65 46 हजार 400 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजर रहा है।

Published: undefined

इससे पहले इसी महीने की 6 तारीख को 570 मीटर व्यास वाला उल्कापिंड 2002NA4 जिसकी रफ्तार 40 हजार 140 किलोमीटर प्रति घंटा थी, और 8 तारीख को 2013XA22 जिसकी रफ्तार 24 हजार 50 किलोमीटर प्रति घंटा थी, वो पृथ्वी के काफी करीब से गुजरे थे। बता दें, साल 2013 में रूस में चेल्याबिंस्क नामक का एक क्षुदग्रह गिरा था, जिसके कारण एक हजार से अधिक लोग घायल हुए थे और जिस जगह यह गिरा था उसके आस पास के इलाकों में मकानों को काफी नुकसान पहुंचा था। 2010 NY65, चेल्याबिंस्क से 15 गुना बड़ा है। ऐसे में अगर यह उल्कापिंड किसी कारण अपनी चाल बदलता है और पृथ्वी की तरफ बढ़ता है तो यह भारी तबाही मचा सकता है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined