हालात

विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, J&K में 3 फेज में वोटिंग, हरियाणा में 1 अक्टूबर को मतदान, इस दिन आएंगे नतीजे

जम्मू-कश्मीर में तीन फेज में चुनाव होंगे। 18 सितंबर को पहले फेज के लिए वोटिंग, दूसरे चरण का चुनाव 25 सितंबर को होगा, तीसरे चरण का चुनाव एक अक्टूबर को होगा। हरियाणा में एक ही फेज में विधानसभा के चुनाव होंगे। 4 अक्टूबर को नतीजे आएंगे।

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन 

चुनाव आयोग आज विधानसभा चुनाव कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया है। जम्मू-कश्मीर में तीन फेज में चुनाव होंगे। 18 सितंबर को पहले फेज के लिए वोटिंग, दूसरे चरण का चुनाव 25 सितंबर को होगा, तीसरे चरण का चुनाव एक अक्टूबर को होगा। 4 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के नतीजे आएंगे। जम्मू-कश्मीर में 87 लाख 9 हजार वोटर्स हैं। जम्मू-कश्मीर की जनता बदलाव चाहती है। जम्मू-कश्मीर की आवाम तकदीर बदलना चाहती है। जम्मू-कश्मीर में 11 हजार बूथ होंगे।

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से जुड़ी खास बातें

कुल मतदाता : 87.09 लाख
महिला वोटर्स : 42.62 लाख
पुरूष मतदाता: 44.46 लाख
फर्स्ट टाइम वोटर्स : 3.71 लाख (18 से 19 साल)
युवा वोटर्स : 20.7 लाख (20 से 29 साल)
कुल मतदान केंद्र : 11838
हर केंद्र पर औसतन 735 वोटर
महिलाओं और दिव्यांग के लिए विशेष व्यवस्था
राज्य में होंगे कुल 360 मॉडल पोलिंग स्टेशन

Published: undefined

वहीं हरियाणा में एक ही फेज में विधानसभा के चुनाव होंगे। एक अक्टूबर को प्रदेश की 90 असेंबली सीट पर मतदान होगा। 4 अक्टूबर को नतीजे आएंगे। चुनाव आयोग ने बताया कि हरियाणा में 90 विधानसभा सीटें हैं। इनमें 73 सामान्य हैं। राज्य में 2 करोड़ से ज्यादा वोटर जिनमें 85 लाख नए वोटर। 20629 पोलिंग स्टेशन हैं। हरियाणा मल्टी स्टोरी इमारतों में पोलिंग बूथ होंगे।

Published: undefined

राजीव कुमार द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना पांच सितंबर को जारी होगी तथा नामांकन 12 सितंबर तक दाखिल किए जा सकते हैं। निर्वाचन आयोग (ईसी) द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार नाम वापसी की आखिरी तारीख 16 सितंबर होगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा के कुल 90 विधानसभा क्षेत्रों में 2.01 करोड़ मतदाता हैं जिनमें 95 लाख महिलाएं हैं। बता दें कि हरियाणा में वर्तमान में बीजेपी की सरकार है। इसका कार्यकाल तीन नवंबर को पूरा हो रहा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया