देश के चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में वोटिंग खत्म हो गई है और अब तक का आंकड़ा आ गया है। चुनाव आयोग के अनुसार शाम 7.11 बजे तक असम में 82.29, केरल में 70.04, पुडुचेरी में 78.13, तमिलनाडु में 65.11, बंगाल में 77.68 फीसद मतदान दर्ज हुआ है।
Published: 06 Apr 2021, 6:49 AM IST
टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर हुगली के तारकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में एक सीआरपीएफ जवान द्वारा एक नाबालिग लड़की पर किए गए भीषण यौन हमले का मुद्दा उठाया है।
Published: 06 Apr 2021, 6:49 AM IST
देश के चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में हो रही वोटिंग का शाम तक का आंकड़ा आ गया है। चुनाव आयोग के अनुसार 5.34 बजे तक असम में 78.94, बंगाल में 77.68, पुडुचेरी में 77.90, केरल में 69.95 और तमिलनाडु में 63.47 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है।
Published: 06 Apr 2021, 6:49 AM IST
पश्चिम बंगाल में डायमंड हार्बर विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर कई मतदाताओं ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर उन्हें मतदान नहीं करने देने का आरोप लगाया। एक महिला ने कहा कि अधिकारी यहां आए, लेकिन हमें मतदान करने की सुविधा नहीं दिला पाए।
Published: 06 Apr 2021, 6:49 AM IST
तमिलनाडु में डीएमके ने बीजेपी उम्मीदवार खुशबू सुंदर पर उनकी कार में उस समय बीजेपी का झंडा लगे होने की शिकायत की है, जिस समय वह वोट डालने गई थीं। आचार संहिता के मुताबिक, लोगों को अपने वाहनों पर पार्टी का झंडा लगाने की इजाजत नहीं है। खुशबू ने कथित रूप से नियम का उल्लंघन किया है।
Published: 06 Apr 2021, 6:49 AM IST
केरल- 58.59 फीसदी मतदान
तमिलनाडु- 54.10 फीसदी मतदान
पुडुचेरी- 66.58 फीसदी मतदान
पश्चिम बंगाल- 68.04 फीसदी मतदान
असम- 68.31 फीसदी मतदान
Published: 06 Apr 2021, 6:49 AM IST
ऐसे समय में जब तमिलनाडु के तमाम मतदाता राज्य में एक नई सरकार का चुनाव करने के लिए अपना वोट डाल रहे हैं, दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता की करीबी सहयोगी वी.के. श्शिकला अपना नाम मतदाता सूची से हटा दिए जाने के कारण वोट नहीं दे सकीं। ये जानकारी उनके वकील राजा सैंथूर पांडियन के हवाले से मिली हैं। उनके अनुसार, शशिकला का नाम हजार लाइट्स विधानसभा क्षेत्र में है। वह यहां पोएस गार्डन में जयललिता के निवास पर रह रही थीं।
एआईएडीएमके सरकार ने 2016 में जयललिता की मृत्यु के बाद इसे स्मारक में बदलने के लिए उस घर को अपने कब्जे में लिया था। शशिकला, जिन्हें भ्रष्टाचार के आरोपों में चार साल की जेल हुई थी, उनको कुछ महीने पहले ही रिहा किया गया था। हालांकि, पहले शशिकला ने कहा था कि वह सक्रिय राजनीति में आ जाएगी, लेकिन बाद में उन्होंने घोषणा की कि वह इससे दूर रहेगी।
उनके वकील ने कहा कि चुनाव आयोग के अधिकारियों ने उन्हें सूचित किया था कि रोल रिवाइज होने के बाद जनवरी 2019 में शशिकला का नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया था।
बाद में मतदाता सूची में शशिकला का नाम शामिल करने की समय सीमा समाप्त हो गई।
उन्होंने यह भी आश्चर्य किया कि चुनाव आयोग ने उन्हें बेंगलुरु के परापाना अग्रहारा जेल में नोटिस क्यों नहीं भेजा।
Published: 06 Apr 2021, 6:49 AM IST
केरल- 55.41 फीसदी मतदान
तमिलनाडु- 49.12 फीसदी मतदान
पुडुचेरी- 60.66 फीसदी मतदान
पश्चिम बंगाल- 64.10 फीसदी मतदान
असम- 65.28 फीसदी मतदान
Published: 06 Apr 2021, 6:49 AM IST
केरल- 47.28 फीसदी मतदान
तमिलनाडु- 39 फीसदी मतदान
पुडुचेरी- 53.76 फीसदी मतदान
पश्चिम बंगाल- 53.89 फीसदी मतदान
असम- 53.23 फीसदी मतदान
Published: 06 Apr 2021, 6:49 AM IST
पश्चिम बंगाल के आरमबाग में टीएमसी की प्रत्याशी सुजाता मंडल पर हमला हुआ है। टीएमसी का आरोप है कि उनपर ईंटों से हमला किया गया है। उन्होंने कहा कि मास्क में कुछ लोग आए और मेरे ऊपर हमला किया।
Published: 06 Apr 2021, 6:49 AM IST
केरल- 31.48 फीसदी मतदान
तमिलनाडु- 22.95 फीसदी मतदान
पुडुचेरी- 35.71 फीसदी मतदान
पश्चिम बंगाल- 34.71 फीसदी मतदान
असम- 33.18 फीसदी मतदान
Published: 06 Apr 2021, 6:49 AM IST
असम के जलुकबारी से बीजेपी के उम्मीदवार हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “इस चरण में 40 सीटें हैं, हम उनमें से 22 पर जीत की उम्मीद कर रहे हैं, संख्या अधिक हो सकती है। इस चुनाव में हम अधिक सीटें जीतेंगे। पिछली बार हमने 84 सीटें जीती थीं, हम इस बार कम से कम 90 सीटों की उम्मीद कर रहे हैं।”
Published: 06 Apr 2021, 6:49 AM IST
केरल- 17.73 फीसदी मतदान
तमिलनाडु- 10.46 फीसदी मतदान
पुडुचेरी- 16.52 फीसदी मतदान
पश्चिम बंगाल- 16.88 फीसदी मतदान
असम- 14.25 फीसदी मतदान
Published: 06 Apr 2021, 6:49 AM IST
पश्चिम बंगाल के आरामबाग से टीएमसी उम्मीदवार सुजाता मोंडल ने कहा, “कई स्थानों पर स्थिति ठीक है, लेकिन वहां, ठीक नहीं है, जहां हम मजबूत हैं। बूथ 45 पर लोगों ने टीएमसी के लिए मतदान किया, लेकिन वोट बीजेपी को जा रहा है। अरंडी-ii में हमारे कार्यकर्ताओं को पीटा गया था। केंद्रीय बल भी तटस्थ नहीं हैं। वे लोगों को बीजेपी को वोट देने के लिए कह रहे हैं।”
Published: 06 Apr 2021, 6:49 AM IST
केरल- 15.33 फीसदी मतदान
तमिलनाडु- 7.36 फीसदी मतदान
पुडुचेरी- 14.63 फीसदी मतदान
पश्चिम बंगाल- 14.62 फीसदी मतदान
असम- 12.83 फीसदी मतदान
Published: 06 Apr 2021, 6:49 AM IST
केरल- 3.21 फीसदी मतदान
तमिलनाडु- 0.24 फीसदी मतदान
पुडुचेरी- 0.38 फीसदी मतदान
पश्चिम बंगाल- 4.88 फीसदी मतदान
असम- 0.93 फीसदी मतदान
Published: 06 Apr 2021, 6:49 AM IST
केरल में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने वोट डालने के बाद कहा, “यूडीएफ की ऐतिहासिक जीत होगी, हमें खुशी है कि लोग हमारा समर्थन कर रहे हैं। केरल के लोग एलडीएफ की भ्रष्ट सरकार से छुटकारा पाना चाहते हैं।”
Published: 06 Apr 2021, 6:49 AM IST
चुनाव आयोग के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के उलुबेरिया में तृणमूल कांग्रेस के नेता के घर ईवीएम और वीवीपैट मिल हैं। सेक्टर अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। यह आरक्षित ईवीएम थी जिसे चुनाव प्रक्रिया से हटा दिया गया है। इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Published: 06 Apr 2021, 6:49 AM IST
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान जारी है। तारकेश्वर के एक मतदान केंद्र में लोग मतदान करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए दिखे।
Published: 06 Apr 2021, 6:49 AM IST
तमिलनाडु में डीएमके के अध्यक्ष एमके स्टालिन अपनी पत्नी दुर्गा स्टालिन और बेटे उदयनिधि स्टालिन के साथ मतदान करने के लिए चेन्नई के एसआईटी कॉलेज पहुंचे।
Published: 06 Apr 2021, 6:49 AM IST
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर से बीजेपी उम्मीदवार दीपक हल्दर ने अब्दालपुर एफपी प्राइमरी स्कूल में अपना वोट डाला।
Published: 06 Apr 2021, 6:49 AM IST
असम विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान जारी है। गुवाहाटी के एक मतदान केंद्र लोग मतदान के लिए लाइन में खड़े दिखे।
Published: 06 Apr 2021, 6:49 AM IST
तमिलनाडु में मक्कल नीडि माईम के प्रमुख कमल हासन, उनकी बेटियां श्रुति हासन और अक्षरा हासन वोट डालने के लिए चेन्नई में कतार में खड़े दिखे।
Published: 06 Apr 2021, 6:49 AM IST
केरल विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। तिरुवनंतपुरम के फोर्ट हाई स्कूल में लोग मतदान करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखे।
Published: 06 Apr 2021, 6:49 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में आज हो रहे विधानसभा चुनाव में मतदाताओं और खासकर युवा मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की।
Published: 06 Apr 2021, 6:49 AM IST
तमिलनाडु की सभी 234 सीटों और केरल की सभी 140 सीटों पर मतदान हो रहा है। असम में आज तीसरे और आखिरी चरण का मतदान है, जबकि पश्चिम बंगाल की 31 सीटों पर आज तीसरे चरण के लिए वोटिंग हो रही है। पुडुचेरी की सभी 30 सीटों पर भी आज वोटिंग हो रही है।
Published: 06 Apr 2021, 6:49 AM IST
देश के 5 राज्यों में 475 सीटों पर आज वोटिंग होगी। मतदान की तैयारी पूरी है। सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी। तमिलनाडु की सभी 234 सीटों और केरल की सभी 140 सीटों पर मतदान होंगे। असम में आज तीसरे और आखिरी चरण का मतदान है, जबकि पश्चिम बंगाल की 31 सीटों पर आज तीसरे चरण के लिए वोटिंग होगी। केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की सभी 30 सीटों पर भी आज वोटिंग होगी। विधानसभा चुनावों के अलावा मल्लपुरम और कन्याकुमारी की लोकसभा सीटों पर भी वोटिंग होगी।
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव:
तमिलनाडु की सभी 234 सीटों पर वोटिंग होगी। 6.28 करोड़ से ज्यादा मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। चुनाव में सीएम पलानीस्वामी, उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन समेत एएमएमके प्रमुख टीटीवी दिनाकरण के साथ-साथ कमल हासन और बीजेपी चीफ एल मुरुगन प्रमुख चेहरा हैं। एआएडीएमके एनडीए की सहयोगी के तौर पर चुनाव मैदान में है, जिसमें बीजेपी, पीएमके और अन्य क्षेत्रीय दल शामिल हैं। वहीं डीएमके यूपीए का हिस्सा है। कांग्रेस और अन्य 11 दलों के साथ वह चुनावी मैदान में है।
केरल विधानसभा चुनाव:
केरल की सभी 140 सीटों पर मतदान होंगे। प्रदेश के 2.74 करोड़ मतदाता 140 सीटों के लिए 957 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। प्रदेश में प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा, देवस्वाम मंत्री कडकंपल्ली सुरेंद्रन, ऊर्जा मंत्री एमएम मणि, उच्च शिक्षा मंत्री केके जलील, विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला, पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी, वरिष्ठ नेता के मुरलीधरन, पीटी थॉमस और थिरुवंचूर राधाकृष्ण शामिल हैं।
बंगाल में तीसरे चरण का मतदान:
पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के लिए वोटिंग होगी। इस चरण में, ग्रामीण हावड़ा, सुंदरबन क्षेत्र, डायमंड हार्बर और दक्षिण 24 परगना में बारुईपुर बेल्ट और हुगली जिले के कुछ हिस्सों में चुनाव होंगे। इस चरण के मतदान में आने वाली ज्यादातर सीटों को तृणमूल का गढ़ माना जाता है। कुल 78,52,425 मतदाता 31 सीटों पर 205 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। 31 सीटों में से दक्षिण 24 परगना में 16 सीटें बीते साल मई में आए चक्रवात अम्फान से सबसे अधिक प्रभावित रही हैं।
असम में तीसरे चरण की वोटिंग:
असम में बची हुईं 40 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। अंतिम चरण में वरिष्ठ मंत्री हिमंत बिस्व सरमा, उनके पांच कैबिनेट सहयोगियों और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत कुमार दास लमेत 337 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। इस चरण में मौजूदा 20 विधायकों के भाग्य का फैसला होगा, जिसमें कांग्रेस के 8, बीजेपी के 5, अखिल भारतीय संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (एआईयूडीएफ) और बीपीएफ के 1-1 और एजीपी के 1-1 प्रत्याशी शामिल हैं।
बीजेपी 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि उसकी सहयोगी असम गण परिषद (एजीपी) 9 और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल 8 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस ने 24 और उसके सहयोगियों AIUDF 12, बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट (BPF) ने 8 और CPI(M) ने एक सीट पर प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारा है। कांग्रेस और एआईयूडीएफ के 5 निर्वाचन क्षेत्रों जलेश्वर, बागबार, सरुखेत्री, चेंगा और बरखेड़ी में दोस्ताना लड़ाई है। चुनाव के पहले दो चरणों की वोटिंग 27 मार्च और 1 अप्रैल को हुई थी।
पुडुचेरी विधानसभा चुनाव:
पुडुचेरी विधानसभा की सभी 30 सीटों पर वोटिंग होगी। राज्य में इस समय राष्ट्रपति शासन लागू है। चुनावों से पहले ही वी नारायणसामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार विश्वास मत हारने के बाद गिर गई थी। केंद्र शासित इस राज्य में NDA और UPA के बीच एक सीधा मुकाबला दिखाई दे रहा है। एनडीए खेमे में एन रंगासामी की अखिल भारतीय एनआर कांग्रेस 16 सीटों पर, बीजेपी 9 और अन्नाद्रमुक 4 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
Published: 06 Apr 2021, 6:49 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 06 Apr 2021, 6:49 AM IST