हालात

असम के सुआलकुची को मिला बेस्ट टूरिज्म विलेज का अवार्ड, रेशम बुनाई उद्योग ने जमाई धाक

सुआलकुची गांव मुगा, एरी, पैट और टसर जैसे रेशमी कपड़ों की विरासत को संरक्षित करने के लिए प्रसिद्ध है। मुगा रेशम ने अपने विशिष्ट गुणों और विशेषताओं के लिए अंतरराष्ट्रीय मान्यता भी हासिल की है।

फोटो: PTI
फोटो: PTI 

असम के सुआलकुची गांव को इस साल शिल्प श्रेणी में ‘सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव’ का पुरस्कार मिला है। रेशम बुनाई उद्योग का केंद्र होने के कारण असम के सामाजिक और आर्थिक क्षेत्र में अहम स्थान रखने के लिए इसे यह सम्मान दिया गया है।

Published: undefined

अधिकारियों ने बताया कि विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन मंत्रालय ने शुक्रवार को इस पुरस्कार की घोषणा की।

सुआलकुची गांव मुगा, एरी, पैट और टसर जैसे रेशमी कपड़ों की विरासत को संरक्षित करने के लिए प्रसिद्ध है। मुगा रेशम ने अपने विशिष्ट गुणों और विशेषताओं के लिए अंतरराष्ट्रीय मान्यता भी हासिल की है।

सुआलकुची के रेशम बुनाई उद्योग को बढ़ावा देने और उसके कल्याण के लिए काम करने वाले स्थानीय गैर सरकारी संगठन मारवेल्ला को सम्मानित किया गया है।

Published: undefined

मारवेल्ला के सह-संस्थापक जुगल भराली ने कहा, ‘‘यह सदियों पुरानी कला को पीढ़ियों तक जीवित रखने के लिए सभी ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास का नतीजा है। हमें खुशी है कि सुआलकुची को शिल्प श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ गांवों में से एक के रूप में मान्यता मिली है।’’

सुआलकुची ब्रह्मपुत्र नदी के उत्तरी तट पर कामरूप (ग्रामीण) जिले में स्थित है। इसे 'मैनचेस्टर ऑफ ईस्ट' भी कहा जाता है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया