असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि उनकी सरकार जल्द ही ऐसा नियम बनाने वाली है जिसमें सरकारी योजनाओं का लाभ सिर्फ दो बच्चों वाले परिवारों को ही मिलेगा। अधिक बच्चों वाले परिवारों को सरकार की योजनाओं से वंचित किया जा सकता है। सरमा ने धीरे-धीरे राज्य सरकार की प्रत्येक योजना में इस नियम को लागू करने का भी ऐलान किया।
Published: undefined
मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि असम सरकार राज्य की योजनाओं में लाभ लेने के लिए चरणबद्ध तरीके से 'दो बच्चा नीति' को लागू करेगी। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार की योजनाओं में तो अभी यह संभव नहीं है, लेकिन राज्य सरकार की योजनाओं में इसे लागू किया जाएगा।
Published: undefined
मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि प्रस्तावित 'जनसंख्या नियंत्रण नीति' असम में सभी योजनाओं में तुरंत लागू नहीं होगी, क्योंकि कई योजनाओं का संचालन केंद्र सरकार द्वारा किया जाता है। उन्होंने कहा, ''कुछ ऐसी योजनाएं हैं, जिसमें हम दो बच्चे की नीति लागू नहीं कर सकते, जैसे कि स्कूलों और कॉलेजों में मुफ्त शिक्षा या प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास। लेकिन कुछ योजनाओं में, जैसे अगर राज्य सरकार आवास योजना की शुरुआत करती है तो दो बच्चे के नियम को लागू किया जा सकता है। धीरे-धीरे आगे चलकर राज्य सरकार की प्रत्येक योजना में यह लागू की जाएगी।''
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined