हालात

असमः पूर्वोत्तर के विद्रोही समूहों ने गणतंत्र दिवस का किया बहिष्कार, लोगों को घरों में रहने की दी चेतावनी

छह उग्रवादी संगठनों केसीपी, केवाईकेएल, पीआरईपीएके, पीआरईपीएके (प्रो), आरपीएफ और यूएनएलएफ के समूह ने भी मणिपुर में इस दिन के बहिष्कार का आह्वान किया है। ये छह विद्रोही समूह मणिपुर की संप्रभुता की मांग करते रहे हैं।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

पूर्वोत्तर में विद्रोही समूहों ने क्षेत्र में गणतंत्र दिवस का बहिष्कार करने का आह्वान किया है। असम में प्रतिबंधित यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असोम-इंडिपेंडेंट (उल्फा-आई) उग्रवादी समूह ने 18 घंटे के बंद का आह्वान किया है और लोगों से घर के अंदर रहने और इस दिन को जश्न मनाने के बजाय विरोध के रूप में चिह्न्ति करने को कहा है।

Published: undefined

संगठन ने एक बयान में कहा, "राहत कार्य, चिकित्सा देखभाल, बिजली, जलापूर्ति, अग्निशमन सेवाएं और प्रेस जैसी आवश्यक सेवाएं आम हड़ताल के दायरे से बाहर रहेंगी।" एक अन्य विद्रोही समूह, नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड-खापलांग (एनएससीएन-के) ने भी पूर्वोत्तर में गणतंत्र दिवस समारोह का बहिष्कार करने के लिए इसी तरह का बयान जारी किया है।

Published: undefined

इस बीच, छह उग्रवादी संगठनों केसीपी, केवाईकेएल, पीआरईपीएके, पीआरईपीएके (प्रो), आरपीएफ और यूएनएलएफ के समूह ने भी मणिपुर में इस दिन के बहिष्कार का आह्वान किया है। ये छह विद्रोही समूह मणिपुर की संप्रभुता की मांग करते रहे हैं। इन उग्रवादी संगठनों को मणिपुर के सुदूर इलाकों में खासा प्रभाव माना जाता है।

Published: undefined

वहीं, विद्रोही समूहों के गणतंत्र दिवस के बहिष्कार के आह्वान पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। तमाम सुरक्षा एजेंसिया और स्थानीय पुलिस प्रभावित इलाकों में पैनी नजर रख रही हैं और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जा रहे हैं। इन संगठनों के प्रभाव वाले इलाकों में विशेष तौर पर भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined