अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इस बीच फिल्म के एक गाने को लेकर विवाद जारी है। बीते दिन असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने फिल्म से जुड़े विवाद को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब दिया और शाहरुख खान को पहचानने से ही इनकार कर दिया था। अब उन्होंने शाहरुख खान को लेकर बड़ी बात कही है।
Published: 22 Jan 2023, 1:14 PM IST
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर बताया है कि बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने उन्हें फोन किया था और उनसे बीती रात 2 बजे फोन पर खास बातचीत की। सीएम ने लिखा, “अभिनेता शाहरुख खान ने मुझे फोन किया और हमने देर रात 2 बजे बात की। उन्होंने अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान गुवाहाटी में हुई एक घटना पर चिंता जताई। मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि कानून और व्यवस्था को बनाए रखना राज्य सरकार का कर्तव्य है। हम पूछताछ करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी कोई घटना न हो।”
Published: 22 Jan 2023, 1:14 PM IST
ये है पूरा ममला:
असम के गुवाहाटी में बजरंग दल से जुड़े लोगों ने शुक्रवार को एक सिनेमाहॉल पर प्रदर्शन किया था और फिल्म 'पठान' के पोस्टर्स जला दिए थे। इस विवाद के बाद शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से जब संवाददाताओं ने बजरंग दल द्वारा फिल्म 'पठान' पर किए बवाल के बारे में पूछा तो मुख्यमंत्री ने कहा कि शाहरुख खान कौन हैं? मैं उनके बारे में कुछ नहीं जानता और न ही मुझे फिल्म 'पठान' के बारे में कुछ पता है।
यही नहीं मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने यह भी कहा था कि अभिनेता शाहरुख खान ने मुझे फोन नहीं किया है, लेकिन जब भी कोई परेशानी आई है तो समय-समय पर कई बॉलीवुड के लोगों ने मुझे कॉल किया है। उन्होंने कहा कि अगर शाहरुख खान मुझे फोन करते हैं तो ही मैं इस मामले को गंभीरता से देखूंगा। इस पर कार्रवाई की जाएगी। अगर कानून को कुछ लोगों ने हाथ में लेने की कोशिश की है तो। इसके साथ ही केस भी दर्ज किया जाएगा। और अब सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के इस बयान के बाद शाहरुख खान ने उनसे फोन पर बातचीत की है, जिसकी जानकारी खुद मुंख्यमंत्री ने दी है।
Published: 22 Jan 2023, 1:14 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 22 Jan 2023, 1:14 PM IST