देश के बीजेपी शासित राज्यों में जनता के बीच 'बुलडोजर एक्शन' को लेकर किस तरह का खौफ है, यह किसी से छिपा नहीं है। लोगों में खौफ इस बात का रहता है कि गलती से भी किसी संगीन आरोप में फंसे तो कहीं उनके आशियाने पर बुलडोजर न चल जाए। बीजेपी शासित राज्यों में बिना दोष साबित हुए आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाना जैसे चलन बन गया है। इस बीच गुवाहाटी हाईकोर्ट ने एक मामले में जो टिप्पणी की है वह सभी राज्यों के लिए नजीर है। हाईकोर्ट ने साफ कहा कि जांच के बहाने बिना इजाजत के किसी के घर पर बुलडोजर नहीं चलाया जा सकता। अदालत ने कहा कि अगर इस तरह की पुलिसिया कार्रवाई जारी रही तो देश में कोई भी महफूज नहीं रह पाएगा।
Published: undefined
दरअसल यह पूरा मामला नागांव जिले में आगजनी की घटना से जुड़ा है। घटना से जुड़े आरोपी के घर को गिराए जाने के मामले को हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया और मुख्य न्यायाधीश आरएम छाया और जस्टिस सौमित्र सैकिया की बेंच ने सुनवाई के दौरान बड़ी बातें कहीं। बेंच ने पुलिस के वकील से कहा कि हमें किसी भी आपराधिक न्यायशास्त्र से दिखाएं कि जांच के लिए पुलिस बिना किसी आदेश के एक व्यक्ति के घर को उजाड़ सकती है या उस पर बुलडोजर चला सकती है।
Published: undefined
घर की तलाशी की अनुमति थी, बुलडोजर चलाने की नहीं
हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान पुलिस के वकील ने बचाव में यह दलील दी कि पुलिस को आरोपी के घर की तलाशी लेने के लिए जिलाधिकारी से इजाजत मिली थी। इस पर मुख्य न्यायाधीश छाया ने कहा कि इजाजत तलाशी के लिए मिली थी, बुलडोजर चलाने के लिए नहीं। उन्होंने कहा कि चाहे कितना भी कोई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी क्यों न हो उसे कानून के दायरे में काम करना होता है। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि अगर ऐसे मनमानी हुई फिर तो देश में कोई भी सुरक्षित नहीं रहेगा।
Published: undefined
सभी कानूनी प्रक्रिया का पालन करना होगा
हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि एसपी किसी भी जिले का हो, आईजी, डीआईजी, आईएएस अधिकारी या डीजीपी ही क्यों न हो, उन्हें कानून के दायरे से गुजरना होगा। सिर्फ इसलिए कि वह पुलिस विभाग के प्रमुख हैं, वे किसी का घर नहीं गिरा सकते। उन्होंने कहा कि अगर इस तरह की कार्रवाई की अनुमति है तो इस देश में कोई भी सुरक्षित नहीं है। हमें कानूनी प्रक्रिया का पालन करना होगा।
मुख्य न्यायाधीश छाया यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि हम सभी भारतीय एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में रहते हैं। ऐसे में पुलिस या प्रशासनिक अधिकारी जांच की आड़ में बिना इजाजत लिए किसी के घर पर बुलडोजर नहीं चला सकता है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined