हालात

असम: 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के काफिले पर हमला, मल्लिकार्जुन खड़गे ने की निंदा, कहा- BJP दबाना चाहती है आवाज

खड़गे ने कहा, "पिछले 10 वर्षों में, बीजेपी ने देश के लोगों को संविधान द्वारा मिले हर अधिकार और न्याय को कुचलने और ध्वस्त करने का प्रयास किया है। बीजेपी जनता की आवाज को दबाना चाहती है।

फोटो: INC
फोटो: INC 

कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पर असम में हमला हुआ है। भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल वाहनों पर हुए हमले के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया, “हम असम के लखीमपुर में बीजेपी के गुंडों द्वारा 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के वाहनों पर हुए शर्मनाक हमले और कांग्रेस पार्टी के बैनर-पोस्टर फाड़ने की कड़ी निंदा करते हैं।”

उन्होंने आगे लिखा, "पिछले 10 वर्षों में, बीजेपी ने देश के लोगों को संविधान द्वारा मिले हर अधिकार और न्याय को कुचलने और ध्वस्त करने का प्रयास किया है। बीजेपी जनता की आवाज को दबाना चाहती है। कांग्रेस पार्टी असम में बीजेपी सरकार द्वारा किए गए हमले और धमकी की इस रणनीति से डरने वाली नहीं है। कांग्रेस पार्टी हमलावरों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करेगी।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined