अफगानिस्तान ने भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी की 696 दिन बाद कप्तान के तौर पर वापसी को फीका कर दिया। अफगानिस्तान और भारत के बीच मंगलवार को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गया एशिया कप-2018 के सुपर चार का मैच टाई रहा।मैच का अंत दोनों टीमों ने समान स्कोर पर किया। धोनी का यह बतौर कप्तान 200वां वनडे मैच था। वहीं यह कप्तान के तौर पर धोनी का 5वां मैच था जो टाई रहा।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने मोहम्मद शहजाद की 124 और मोहम्मद नबी की 64 रनों की पारियों के दम पर पूरे 50 ओवर खेलते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाए थे। भारतयी टीम भी एक गेंद शेष रहते अपनी सभी विकेट खोकर 252 रन ही बना सकी और मैच टाई रहा।
आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए सात रनों की जरूरत थी। रवींद्र जडेजा (25) ने पहली गेंद पर रन नहीं लिया। दूसरी गेंद पर उन्होंने चौका जड़ा और अगली गेंद पर एक रन लिया। चौथी गेंद पर खलील अहमद (नाबाद 1) ने एक रन लिया। यहां स्कोर बराबर हो गया था। भारत को जीत के लिए दो गेंदों में एक रन ही दरकार थी, लेकिन अभी तक सूझबूझ से खेलते आ रहे जडेजा राशिद खान की पांचवीं गेंद को हवा में खेल बैठे और नाजीबुल्लाह जादरान ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की।
भारत इस मैच में पांच बदलाव के साथ उतरी थी जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा। भारत ने अपने तीन मुख्य गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल को बाहर बैठाया था।
भारत ने इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा और उप-कप्तान शिखर धवन को आराम दिया था और इसलिए धोनी को एक बार फिर कप्तानी करने का मौका मिला था। रोहित और धवन की कमी को हालांकि लोकेश राहुल (60) और अंबाती रायडू (57) ने खलने नहीं दिया।
इन दोनों ने भारत को शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 110 रन जोड़े, लेकिन यह जोड़ी अफगानी फिरकी का अहम हिस्सा मोहम्मद नबी के सामने टूट गई। नबी ने रायडू को आउट कर अपनी टीम को पहला विकेट दिलाया। 17 रन बाद राशिद ने राहुल को पवेलियन भेज दिया था। रायडू ने 49 गेंदों पर चार चौके और इतने की छक्के लगाए वहीं राहुल ने 66 गेंदों का सामना किया और पांच चौकों के अलावा एक छक्का लगाया।
जावेद अहमदी ने 142 के कुल स्कोर पर धोनी (8) को पवेलियन भेज अफगानिस्तान की वापसी के संकेत दे दिए थे। मध्य के ओवरों में अफगानिस्तन के स्पिन गेंदबाजों ने भारत की रनगति पर भी ब्रेक लगा दिया था।
इसी बीच तेज गेंदबाज आफताब ने मनीष पांडे (8) को आउट कर भारत को चौथा झटका दिया। उम्मीद केदार जाधव (19) और दिनेश कार्तिक (44) से थी, लेकिन जाधव दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। वहीं नबी ने कार्तिक को 205 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेज दिया।
पदार्पण करने वाले दीपक चहर गेंद से विफल रहने के बाद बल्ले से भी विफल रहे औ 12 के निजी स्कोर पर आलम की गेंद पर बोल्ड हो गए। जिम्मेदारी जडेजा पर थी जो बड़ी ही सूझबूझ से अपनी टीम को लक्ष्य के पास ले जा रहे थे। इसी बीच अफगानिस्तान की फील्डिंग ने कमाल किया और कुलदीप यादव (9) और सिद्धार्थ कौल (0) को बेहतरीन तरीके से रन आउट कर जडेजा को अकेला छोड़ दिया।
जडेजा ने टीम का स्कोर आखिरी ओवर में बराबरी पर पहुंचा दिया था, लेकिन यह हरफनमौला खिलाड़ी विजयी रन मारने से चूक गया।
इससे पहले, शहजाद ने अपने करियर के पांचवें शतक के दम पर अफगानिस्तान को एक सम्मानजनक स्कोर दिया। भारतीय गेंदबाज एक तरफ से विकेट ले रहे थे लेकिन शहजाद दूसरे छोर से लगातार बड़े शॉट खेल अपनी टीम का स्कोरोबोर्ड चालू रखे हुए थे।
अफगानिस्तान ने अपना पहला विकेट 65 के कुल स्कोर पर जावेद अहमदी के रूप में खोया। इस स्कोर में जावेद ने सिर्फ पांच रनों का योगदान दिया। अहमदी को जडेजा ने आउट किया। जडेजा ने ही रहमत शाह (3) को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। वह 81 के कुल स्कोर पर आउट हुए।
एक रन बाद धोनी ने कुलदीप की गेंद पर हसमातुल्लाह शाहिदी (0) को स्टम्प करा भारत को तीसरी सफलता दिलाई। अगली गेंद पर कुलदीप ने अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान को भी बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। दूसरे छोर पर खड़े शहजाद हालांकि रूके नहीं और उन्होंने अपना खेल जारी रखा। इसी बीच शहजाद ने 29वें ओवर की पहली गेंद पर पदार्पण कर रहे दीपक चहर पर चौका मार अपनां शतक पूरा किया। जब शहजाद ने अपना शतक पूरा किया तब टीम का स्कोर सिर्फ 131 रन था। एक रन बाद चहर ने गुलबादिन नाएब (15) को आउट कर अफगानिस्तान को पांचवां झटका दिया।
Published: undefined
यहां से शहजाद ने नबी के साथ मिलकर टीम का स्कोर 180 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर शहजाद, जाधव की गेंद पर कार्तिक के हाथों लपके गए। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 116 गेंदों का सामना किया और 11 चौकों के अलावा सात छक्के लगाए। जादरान ने अंत में 20 रनों का योगदान दिया। वह 226 के कुल स्कोर पर आउट हुए। नबी की पारी का अंत अहमद ने 244 के कुल स्कोर पर किया। नबी ने 56 गेंदों की पारी में तीन चौकों के अलावा चार छक्के लगाए।
राशिद खान 12 रनों पर नाबाद रहे। उनके साथ आलम भी दो रनों पर नाबाद लौटे। जडेजा ने तीन विकेट लिए। कुलदीप के हिस्से दो विकेट आए। अहमद, चहर और जाधव ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined