देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में लगातार गिरावट आ रही है। आलम यह है कि पीएम मोदी लोकप्रियता के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पिछड़ गए हैं। एक सर्वे के मुताबिक दिल्ली के लोगों ने मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को पीएम मोदी की तुलना में अधिक पसंद किया है।
Published: 14 Dec 2019, 2:00 PM IST
हाल ही में लोकनीति-सीएसडीएस ने एक सर्वे किया जिसमें दिल्ली के लोगों से मोदी और केजरीवाल की लोकप्रियता के बारे में सवाल किया गया, तो 42% ने केजरीवाल को मोदी के ऊपर चुना जबकि 32% लोगों ने केजरीवाल के ऊपर मोदी को चुना। हालांकि, व्यक्तिगत लोकप्रियता के मामले में पीएम मोदी निश्चित रूप से दिल्ली के मतदाताओं के बीच लोकप्रिय हैं। 30% लोगों ने मजबूती से कहा कि उन्हें मोदी पसंद हैं पर जब तुलनात्मक तौर पर पूछा गया तो केजरीवाल पीएम मोदी से आगे निकल गए।
Published: 14 Dec 2019, 2:00 PM IST
हालांकि यह सर्वे पूरे देश में नहीं सिर्फ दिल्ली के बारे में था। इसीलिए, जब मतदाताओं को चुनने के लिए कहा गया तो 42% लोगों ने केजरीवाल को मोदी के ऊपर चुना। यह सर्वे 22 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच दिल्ली की 23 विधान सभा क्षेत्रों के कुल 115 जगहों पर किया गया। इस दौरान 2,298 मतदाताओं से राय ली गई।
Published: 14 Dec 2019, 2:00 PM IST
सर्वे के मुताबिक आप सरकार के कामकाज से अधिकांश दिल्ली वाले संतुष्ट हैं। कुल 53 फीसदी लोगों ने केजरीवाल सरकार के काम पर खुशी जताई। सर्वे में 10 में से नौ मतदाताओं ने केजरीवाल सरकार के कामकाज पर संतोष जाहिर किया जबकि मात्र एक ने उस पर असंतोष जताया। अधिकांश मतदाताओं ने केजरीवाल सरकार द्वारा शिक्षा, चिकित्सा और ट्रांसपोर्ट में किए गए काम को सराहा।
Published: 14 Dec 2019, 2:00 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 14 Dec 2019, 2:00 PM IST