दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने बस और मेट्रो में महिलाओं की यात्रा को मुफ्त कर दिया है। उन्होंने बताया कि इसमें जो खर्च आयेगा उसे दिल्ली सरकार वहन करेगी। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को इस काम को पूरा करने के निर्देश दे दिए हैं और एक हफ्ते में वो डिटेल रिपोर्ट देंगे कि आखिर कैसे इसे लागू किया जाएगा।
Published: undefined
अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान उम्मीद जताई कि अगले दो से तीन महीने में मेट्रो और बसों में महिलाओं के मुफ्त सफर के फैसले को लागू कर दिया जाएगा। हम कार्यान्वयन के संबंध में लोगों से सुझाव भी मांग रहे हैं।
Published: undefined
योजना का ऐलान करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा, “ऐसी कई महिलाएं हैं जो परिवहन के इन साधनों को वहन कर सकती हैं। जो लोग टिकट खरीद सकते हैं, वे सब्सिडी लेने की जरूरत नहीं है। हम उन लोगों को प्रोत्साहित करते हैं, जो टिकट खरीद सकते हैं, ताकि दूसरों को फायदा हो सके।” हालांकि मेट्रो और बस की सब्सिडी किसी पर थोपी नहीं जाएगी।
Published: undefined
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर केजरीवाल ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए ढाई साल से कोशिश कर रहे थे। डेढ़ लाख सीसीटीवी लगने का टेंडर दिया था, 70 हजार सीसीटीवी का सर्वे हो चुका है। केजरीवाल ने कहा कि 8 जून से कैमरे लगेंगे और दिसंबर तक लगने की उम्मीद है। दिल्ली में लगभग 2,80,000 सीसीटीवी लगेंगे।
बता दें कि दिल्ली के मेट्रो और बसों में करीब 10 लाख लोग सफर करते हैं। इस योजना के लागू करने के साथ ही दिल्ली सरकार पर करीब 700-800 करोड़ का खर्च आएगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined