जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर श्रीनगर में प्रदर्शन किया गया है। श्रीनगर में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारुक अब्दुल्ला की बहन सुरैया और बेटी साफिया को हिरासत में ले लिया गया है। खबरों के मुताबिक, साफिया और सुरैया महिलाओं से जुड़ी एक सिविल सोसाइटी के प्रदर्शन में हिस्सा ले रही थीं।
Published: 15 Oct 2019, 2:03 PM IST
दूसरी ओर एनडीटीवी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में एसएमएस सेवा को बंद कर दिया गया है। बता दें कि सोमवार को 72 दिन के बाद पोस्टपेड मोबाइल नेटवर्क सेवा बहाल की गई थी। इसके कुछ घंटे बाद ही एसएमएस सेवा बंद कर दी गई। वहीं कश्मीर में इंटरनेट सेवा को अभी तक बहाल नहीं किया गया है। राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सोमवार को कहा था कि इंटरनेट सेवाएं जल्दी ही बहाल की जाएंगी लेकिन सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार इसमें दो महीने का समय लग सकता है। जबकि प्रीपेड सेवाओं पर फैसला अगले महीने लिया जा सकता है।
Published: 15 Oct 2019, 2:03 PM IST
गौरतलब है कि करीब 2 महीने पहले यानी 5 अगस्त को केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाली धारा 370 को हटाए जाने के बाद से अब तक घाटी में हालात पूरी तरह सामान्य नहीं हुए हैं। हालांकि इस बीच सरकार बीच-बीच में हमेशा दावें करती रही है कि घाटी में हालात सामान्य है। लेकिन 2 महीने बाद भी वहां संचार सेवाओं को पूरी तरह से शुरु नहीं किया गया है। राज्य में स्कूल खोले जा चुके हैं, लेकिन अब तक कश्मीर घाटी के स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति न के बराबर रही है।
Published: 15 Oct 2019, 2:03 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 15 Oct 2019, 2:03 PM IST