जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने और राज्य को दो हिस्सों में बांटने के बाद अब इस बात की चर्चाएं तेज हो गई हैं कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को लेकर केंद्र सरकार क्या कदम उठाने जा रही है? इस बीच पीओके को लेकर सेना अध्यक्ष ने बड़ा बयान दिया है। मीडिया द्वारा पीओके के मसले पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा है कि ऐसे मामलों में सरकार फैसला लेती है। उन्होंने कहा कि देश के संस्थान सरकार के आदेश के मुताबिक, काम करते हैं। सेना प्रमुख ने कहा कि सेना हमेशा तैयार है।
Published: 12 Sep 2019, 4:21 PM IST
सेना प्रमुख बिपिन रावत से मीडिया ने यह सवाल केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के उस बयान पर पूछा, जिसमें जितेंद्र सिंह ने कहा था कि अगला एजेंडा पीओके को फिर से हासिल कर उसे भारत का हिस्सा बनाना है। जितेंद्र सिंह के इसी बयान पर सेना अध्यक्ष बिपिन रावत ने यह बात कही है।
Published: 12 Sep 2019, 4:21 PM IST
केंद्र सरकार की ओर पीओके पर जितेंद्र सिंह का सिर्फ यह इकलौता बयान नहीं है। इससे पहले भी केंद्र सरकार की ओर से कई बार कहा जा चुका है कि उसका अगला एजेंडा पीओके होगा। जिस समय संसद में गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का ऐलान किया था, उस वक्त भी इस तरह का बयान उन्होंने दिया था। उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार यह मानती है कि पीओके भारत का अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा था कि पीओके को कैसे भारत का हिस्सा बनाया जाए यह सरकार का अगला एजेंडा होगा।
Published: 12 Sep 2019, 4:21 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 12 Sep 2019, 4:21 PM IST