हालात

कनाडा से सुधरने लगे भारत के रिश्ते? भारत आज से कनाडा में वीजा सेवाएं फिर से करेगा शुरू

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पिछले महीने संसद में अपने देश में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की भूमिका का आरोप लगाया था, इसके बाद भारत-कनाडा के बीच राजनयिक संबंध खराब हो गए थे।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

ओटावा में भारतीय उच्चायोग ने बुधवार को कहा कि भारत ने 26 अक्टूबर से कनाडा में वीजा सेवाओं को आंशिक रूप से फिर से शुरू करने का फैसला किया है। एक महीने पहले दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध बिगड़ गए थे, जिसके चलते इस पर रोक लगा दी गई थी।

Published: undefined

उच्चायोग ने एक बयान में कहा कि एंट्री, बिजनेस, मेडिकल और कॉन्फ्रेंस वीजा के लिए सेवाएं फिर से शुरू होंगी। स्थिति के निरंतर मूल्यांकन के आधार पर, जैसा उचित होगा उसी हिसाब से आगे के फैसलों की जानकारी दी जाएगी। 

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पिछले महीने संसद में अपने देश में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की भूमिका का आरोप लगाया था, इसके बाद भारत-कनाडा के बीच राजनयिक संबंध खराब हो गए थे।

Published: undefined

इसके बाद दोनों देशों ने एक-दूसरे पक्ष से एक-एक राजनयिक को हटाने के लिए कहा और इस महीने की शुरुआत में, नई दिल्ली ने कनाडा से राजनयिक समानता बनाए रखने के लिए देश में तैनात अपने 40 से अधिक राजनयिकों को वापस बुलाने के लिए कहा था।

भारत ने कहा कि ऐसा कनाडा द्वारा उसके आंतरिक मामलों में बार-बार हस्तक्षेप करने और देश में कनाडाई राजनयिकों की बड़ी संख्या में राजनयिक उपस्थिति में कटौती करने के कारण किया गया था। 

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined