सिक्किम के पहले ब्रांड एंबेसडर बनाए गए ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान को उम्मीद है कि भारत ‘खूबसूरत’ पूर्वोत्तर के प्रति समावेशी बनेगा और लोग इसकी खूबसूरती का दीदार करने आएंगे।
गंगटोक में एआर रहमान ने कहा, “पूर्वोत्तर क्षेत्र को मैंने हमेशा मनोहर पाया है। यह भारत का एक हिस्सा है, जिसके बारे में हम ज्यादा नहीं जान पाए हैं। मुझे लगता है कि हमें पूर्वोत्तर को लेकर ज्यादा समावेशी बनना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा, “पिछले सात सालों से वह कहते आए हैं कि पूर्वोत्तर के कुछ बेहतरीन संगीतकारों से वह मिले हैं। वे शिलांग चैम्बर कॉइर से मिले, जो अब बेहद लोकप्रिय हो गया है और उसे कई जगहों पर प्रस्तुति देते देखा जा सकता है। पूर्वोत्तर के लोगों को यह अहसास कराना जरूरी है कि वे भारत का हिस्सा हैं।”
8 जनवरी को ‘द रेड पांडा विंटर कार्निवल 2018’ के दौरान रहमान को आधिकारिक रूप से सिक्किम के ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किए गए, जिसका मकसद पर्यटकों की संख्या को बढ़ावा देना है।
ग्रैमी पुरस्कार विजेता भारतीय संगीतकार ने कहा, “राज्य का प्रचार करने के लिए जल्द ही वह विस्तृत योजना तैयार करेंगे।”
उन्होंने कहा, “हम सांस्कृतिक आदान-प्रदान की संभावनाओं और उन जगहों को ढूंढ़ रहे हैं, जिनके जरिए सिक्किम को हम दुनिया के सामने पेश कर सकते हैं। यह एक बेहद खूबसूरत जगह है। दुनिया को सिक्किम के बारे में बताए जाने की जरूरत है।”
बतौर निर्माता और लेखक उनकी पहली फिल्म ‘99 सांग्स’ इस साल रिलीज होने जा रही है। विश्वेश कृष्णमूर्ति इस फिल्म के निर्देशक है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined