नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रविवार को एक्यूआई काफी बेहतर था, लेकिन सोमवार सुबह से ही यह खराब स्थिति में पहुंच गया। 25 अक्टूबर को सुबह तक इसके खतरनाक स्थिति में पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। दिवाली पर होने वाली आतिशबाजी से एक्यूआई के खराब होने की उम्मीद है। दिवाली पर पटाखों के कारण वायु प्रदूषण बढ़ जाता है।
Published: undefined
वर्ष 2020 में दिवाली से 1 दिन पहले नोएडा का एक्यूआई 337 और ग्रेनो का एक्यूआई 336 रहा था, जबकि वर्ष 2021 में नोएडा का एक्यूआई 327 और ग्रेनो का एक्यूआई 286 रहा था। इस बार भी वायु प्रदूषण अधिक रहने की उम्मीद थी। रविवार को थोड़ा सुधार हुआ था। लेकिन सोमवार सुबह से ही एक्यूआई खराब स्थिति में पहुंच गया।
Published: undefined
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के दिन एक्यूआई बहुत खराब हालत में पहुंचने वाला है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सुबह से ही एक्यूआई खराब स्थिति में है। नोएडा में एक्यूआई 300 के पार और ग्रेटर नोएडा में 270 के आसपास चल रहा है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined