तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने एक बड़ा दावा किया है। मोइत्रा ने कहा कि Apple ने उन्हें एक चेतावनी भरा संदेश भेजा है। संदेश में कहा गया है कि सरकार उनके फोन और ईमेल को हैक करने की कोशिश कर रही है। मोइत्रा ने एक्स पर पोस्ट किया, "एप्पल से मुझे चेतावनी भरा संदेश और ईमेल मिला है कि सरकार मेरे फोन और ईमेल को हैक करने की कोशिश कर रही है, मुझे सरकार के डर पर दया आ रही है। ऐसा संदेश मेरे अलावा और भी कई नेताओं को मिला है।"
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महुआ मोइत्रा के अलावा शिव सेना (यूबीटी) की प्रियंका चतुर्वेदी, आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा, सीपीआई (एम) के महासचिव और पूर्व सांसद सीताराम येचुरी, कांग्रेस नेता और प्रवक्ता पवन खेड़ा को भी Apple से यह संदेश मिला है।
Published: undefined
महुआ मोइत्रा ने एक्स पर जिस पोस्ट को शेयर किया है, उसके स्क्रीनशॉट्स में देखा जा सकता है कि एपल की ओर से उन्हें एक संदेश मिला है, जिसमें लिखा है, “Apple का मानना है कि आपको राज्य-प्रायोजित हमलावरों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है, जो आपके Apple ID से जुड़े iPhone को खतरे में डालने की कोशिश कर रहे हैं। इस चेतवानी को गंभीरता से लें।”
Published: undefined
विपक्षी नेताओं को चेतावनी भरा यह संदेश 30 अक्तूबर की रात 11:45 पर एक साथ मोबाइल पर मिली। इस पर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुवेर्दी ने गृह मंत्री को एक्स पर लिखा, “आश्चर्य है यह कौन है? शर्म आनी चाहिए”। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा लिखा, “प्रिय मोदी सरकार, आप ऐसा क्यों कर रहे हैं?”
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined