अमेरिकी टेक कंपनी एपल ने मंगलवार को ऐलान किया कि उसने इजरायली कंपनी एनएसओ ग्रुप पर मुकदमा किया है। एनएसओ ग्रुप इजरायल की वही कंपनी है जो पेगासस जासूसी सॉफ्टवेयर बनाती है जिसका इस्तेमाल सरकारों द्वारा किया जाता है। एपल ने कहा है कि एनएसओ ग्रुप पर यह मुकदमा इसलिए किया गया है कि उसने एपल के यूजर्स को निशाना बनाया और वह आगे इस तरह की हरकत न करे।
पेगासस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल एंड्रायड और आईएसओ (एपल) यूजर्स की जासूसी करने के लिए किया जाता है। एनएसओ ग्रुप का कहना है कि वह किसी निजी व्यक्ति या संस्था को अपना सॉफ्टवेयर नहीं बेचता है। विभिन्न देशों की सरकारें और उनकी एजेंसियां ही उसकी ग्राहक हैं।
Published: undefined
ध्यान रहे कि पेगासस जासूसी स्कैंडल सामने आने के बाद साफ हो चुका है कि जिन देशों में पेगासस का इस्तेमाल होता है वहां मानवाधिकारों का उल्लंघन होता रहा है। इस सॉफ्टवेयर के जरिए पत्रकारों, उद्योगपतियों, नेताओं और मंत्रियों जैसे लोगों की जासूसी की जाती रही है। इसके निशाने पर खासतौर से सत्तारूढ़ दल के राजनीतिक विरोधी रहे हैं।
एपल के सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के वाइस प्रेसीडेंट क्रेग फेडेरागी ने कहा है कि एपल की आईओएस डिवाइस बहुत ही सुरक्षित हैं, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि एनएसओ जैसी कंपनियां एपल के सिक्यूरिटी सिस्टम में घुसने के लिए अरबों डॉलर खर्च कर सॉफ्टवेयर बनाती हैं। उन्होंने कहा कि एपल अब इस मुकदमे के जरिए ऐसी हरकतों पर पूर्ण विराम लगाना चाहती है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined