2019 लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की राह और मुश्किल होती जा रही है। एक ओर जहां महागठबंधन चुनौती दे रहा है तो दूसरी ओर सहयोगियों की लगातार नाराजगी ने भी बीजेपी की परेशानी बढ़ा दी है। इतना ही नहीं हाल ही के दिनों में एनडीए में उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कई राज्यों में सहयोगी पार्टियों ने एक-एककर साथ छोड़ चुके हैं। अब यूपी एनडीए के हिस्सा अपना दल ने भी उपेक्षा से परेशान होकर मोदी सरकार हमला बोला है। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और अपना दल की नेता ने पार्टी अध्यक्ष आशीष पटेल के पिछले दिनों दिए बयान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को हाल ही के चुनावों में मिली हार से सीखना चाहिए।
Published: undefined
इससे पहले मंगलवार को अपना दल के अध्यक्ष आशीष पटेल ने कहा था, “बीजेपी नेतृत्व को राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ जैसे हिंदी भाषा राज्यों में हार से सीखना चाहिए और उसपर मंथन करना चाहिए।” यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार के नेतृत्व के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए पटेल ने कहा था कि न केवल अपना दल बल्कि बीजेपी के भी कई विधायक, सांसद और मंत्री प्रदेश शासन से नाराज हैं।
उन्होंने आगे कहा था, “एनडीए में शामिल दलों के नेता और कार्यकर्ता निराश और हताश हो गए है। सहयोगी दल के जनप्रतिनिधियों को उचित सम्मान नहीं मिल रहा है। ऐसे में अगर पार्टी के प्रदेश नेतृत्व का यही रवैया रहा तो एनडीए को यूपी में सर्वाधिक क्षति हो सकती है।”
हाल के दिनों में कई बीजेपी और अपना दल के बीच तकरार देखने को मिला। एक ओर जहां मिर्जापुर में मंत्री अनुप्रिया पटेल के कार्यक्रमों का बीजेपी के नेता और जनप्रतिनिधि बहिष्कार कर रहे हैं। वहीं अब अनुप्रिया पटेल भी यूपी सरकार के किसी भी कार्यक्रम में भाग नहीं लेने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के आलाधिकारी प्रदेश के मामले में दखल नहीं देते, तब तक सभी सरकारी कार्यक्रमों का बहिष्कार जारी रहेगी।
Published: undefined
गौरतलब है कि बीजेपी नेतृत्व ने हाल में ही बिहार की अपनी सहयोगी एलजेपी की सभी मांगों के आगे झुकते हुए उसकी नाराजगी को मुश्किल से दूर किया है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में एसपी-बीएसपी के संभावित गठबंधन से मिलने वाली चुनौतियों से पहले ही प्रदेश की दोनों सहयोगी पार्टियों के नाराज होने से बीजेपी के लिए एक और बड़ी मुश्किल खड़ी होती नजर आ रही है।
इसे भी पढ़ें: बिहार के बाद उत्तर प्रदेश में एनडीए में फूट की आशंका, राजभर के बाद अपना दल के तेवर से सहमी बीजेपी
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined