सबसे पहले एक पेशबंदी....हम गलत भी साबित हो सकते हैं। हमने पहली बार एक ऐसा प्रयोग किया जो इससे पहले दुनिया में कहीं नहीं किया गया। हमने ऐसी प्रक्रिया को अपनाया है जिसमें लोगों को प्रेरित करने वाले कारकों और उसके चुनाव पर पड़ने वाले प्रभाव को समझा जा सके। अगर हमारे अनुमान सही निकले तो हम अपने सिस्टम को और मजबूत करते हुए इसे और सटीक बनाने की कोशिश करेंगे, और अगर हम गलत साबित हुए तो हम गलतियों से सीख लेते हुए अपने सिस्टम में जरूरी बदलाव करेंगे।
इस चुनाव के सभी चरणों में हमें लोगों का सहयोग पूरी दुनिया से मिला और हम इसके लिए सबके आभारी हैं।
Published: undefined
23 मई को जब लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे सामने आएंगे तो यह भी साफ हो जाएगा कि हम गलत थे या सही। लेकिन, हमें इससे ज्यादा चिंता उन लोगों की है जिनका जीवन इन नतीजों से तय होगा।
बहरहाल उत्तर प्रदेश को लेकर हमारा अनुमान इस तरह है:
उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों के लिए हमारा पक्का और कुछ कम पक्का अनुमान है। हमें लगता है कि एसपी-बीएसपी-आरएलडी गठबंधन को उत्तर प्रदेश में 54 सीटें मिल सकती हैं। इनमें से 8 सीटों पर हमारा अनुमान गलत हो सकता है।
Published: undefined
हमारे अनुमान में बीएसपी को 27, समाजवादी पार्टी को 22 और आरएलडी को 2 सीटें मिलने की संभावना है। जिन सीटों पर हमारा अनुमान बहुत पक्का नहीं है उनमें बीएसपी की सीटें ज्यादा हैं।
हमारा मानना है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 21 सीटें मिल सकती हैं, और इनमें 9 और सीटों का इजाफा हो सकता है जो हमने फिलहाल दूसरे दलों के खाते में रखी हैं। इस तरह बीजेपी को 21 से 30 सीटें मिलने की संभावना है।
वहीं कांग्रेस को 4 सीटें मिलने का अनुमान है। साथ ही शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी एक सीट जीत सकती है, हालांकि इस सीट के समाजवादी पार्टी के पास जाने की ज्यादा संभावना दिखती है।
Published: undefined
हमारे अनुमान के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 3-6 फीसदी वोटों का नुकसान होगा, जबकि गठबंधन को 2 से 5 फीसदी वोटों का फायदा होगा।
हमने बीचे 6 माह के दौरान उत्तर प्रदेश के विभिन्न समुदायों के मुद्दों को काफी करीब से देखा। इनमें से कुछ मुद्दे ज्यादा अहम रूप में सामने आए और चुनावों में प्रभावी रहे। 2014 में उत्तर प्रदेश में सभी जातियों ने उन दलों को वोट दिया जिनको परंपरागत रूप से वे वोट नहीं देते थे। लेकिन 2019 में ऐसा नहीं हुआ और जातीय समीकरणों ने वोटिंग तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined