हालात

जम्मू में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक और आतंकवादी मारा गया, अब तक 2 आतंकवादी ढेर, एनकाउंटर जारी

अधिकारियों ने बताया कि अब तक दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है और तीसरे आतंकवादी को निष्क्रिय करने का प्रयास जारी है जो अब भी जोगवान गांव में अस्सन मंदिर के पास वन क्षेत्र में छिपा हुआ है।

फोटो: PTI
फोटो: PTI 

जम्मू क्षेत्र में अखनूर सेक्टर के एक गांव में छिपे एक आतंकवादी को सुरक्षा बलों ने मंगलवार सुबह मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सुरक्षा बलों ने इलाके में छिपे आतंकवादियों के खिलाफ फिर से अभियान तेज करते हुए यह हमला किया था।

उन्होंने बताया कि अब तक दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है और तीसरे आतंकवादी को निष्क्रिय करने का प्रयास जारी है जो अब भी जोगवान गांव में अस्सन मंदिर के पास वन क्षेत्र में छिपा हुआ है।

Published: undefined

नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सोमवार सुबह सुरक्षा बलों के काफिले में शामिल सेना की एंबुलेंस पर गोलीबारी करने वाले तीन आतंकवादियों में से एक को विशेष बलों और राष्ट्रीय सुरक्षा गारद (एनएसजी) कमांडो द्वारा शुरू किए गए अभियान में शाम तक मार गिराया गया।

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने मंगलवार सुबह करीब सात बजे खौर के भट्टल ऐरा में छिपे आतंकवादियों पर हमला शुरू किया, जिसके बाद फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई।

Published: undefined

अधिकारियों ने बताया कि भीषण गोलीबारी के बाद धमाकों की तेज आवाज सुनी गई। इसके बाद सुरक्षा बलों ने एक और आतंकवादी को मार गिराया। उन्होंने बताया कि फंसे हुए तीसरे आतंकवादी को निष्क्रिय करने के लिए रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। अभियान के दौरान गोली लगने से सेना का चार वर्षीय बहादुर कुत्ता ‘फैंटम’ मारा गया।

यह पहली बार है जब सेना ने अपने चार बीएमपी-द्वितीय पैदल सेना के लड़ाकू वाहनों को निगरानी के लिए और हमले की जगह के आसपास की घेराबंदी को मजबूत करने के लिए लगाया है तथा छिपे हुए आतंकवादियों का पता लगाने के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन भी तैनात किए गए हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: मणिपुर पर नड्डा द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को लिखे पत्र को कांग्रेस ने बताया झूठ का पुलिंदा, पूछे 4 सवाल

  • ,
  • गोवा के पास बड़ा हादसा, भारतीय नौसेना और मछली पकड़ने वाली नाव की टक्कर, 2 क्रू मेंबर लापता

  • ,
  • UP: संभल में जुमे की नमाज के मद्देनजर जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ी, पुलिस ने कहा- अराजकता फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

  • ,
  • पर्थ टेस्ट: भारत की खराब शुरुआत, टीम इंडिया 82 रन पर 6 विकेट गिरे, दिग्गजों ने नहीं दिखाया दम

  • ,
  • महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से पहले प्रकाश आंबेडकर ने सियासी रुख किया साफ, बताया- MVA-महायुति में किससे करेंगे गठबंधन