हालात

'कोटा फैक्ट्री' में तैयारी कर रहे एक और छात्र ने लगाया मौत को गले, सुसाइड नोट में लिखा- सॉरी पापा

अपने पिता के नाम लिखे अपने आखिरी खत में भरत ने अपने दर्द को शब्दों में बयां करते हुए लिखा कि अब वो थक चुका है, हार चुका है, मेहरबानी कर उससे कोई उम्मीद ना ही रखी जाए। भरत के सुसाइड नोट से मालूम पड़ता है कि वो पिछले कई दिनों से मानसिक दबाव झेल रहा था।

'कोटा फैक्ट्री' में तैयारी कर रहे एक और छात्र ने लगाया मौत को गले
'कोटा फैक्ट्री' में तैयारी कर रहे एक और छात्र ने लगाया मौत को गले फोटोः IANS

“सॉरी पापा ! इस बार भी मेरा सेलेक्शन नहीं हो पाएगा”। एक कागज पर ये शब्द लिख कर राजस्थान के कोटा में एक और प्रतियोगी छात्र ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। छात्र की पहचान भरत के रूप में हुई है जो पिछले कई माह से कोटा में रहकर एग्जाम की तैयारी कर रहा था। इससे एक दिन पहले ही कोटा में नीट की तैयारी कर रहे एक और छात्र ने खुदकुशी कर ली थी।

Published: undefined

अपने पिता के नाम लिखे अपने आखिरी खत में भरत ने अपने दर्द को शब्दों में बयां करते हुए उसने यह इजहार करने से कोई परहेज नहीं किया कि अब वो थक चुका है, हार चुका है, मेहरबानी कर उससे कोई उम्मीद ना ही रखी जाए। भरत के सुसाइड नोट से मालूम पड़ता है कि वो पिछले कई दिनों से मानसिक दबाव झेल रहा था।

Published: undefined

भरत अपने भांजे रोहित के साथ कोटा के तलवंडी इलाके में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। भांजे रोहित ने बताया कि वो सुबह करीब 10 बजे कटिंग कराने गया था। इसके बाद जब वो आया तो उसने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से किसी ने भी जवाब नहीं दिया।

Published: undefined

रोहित ने बताया कि आमतौर पर भरत इस समय सोता रहता था, तो उसे लगा कि शायद वो सो रहा होगा, लेकिन जब उसने खिड़की से झांककर अंदर का नाजरा देखा, तो उसके होश फाख्ता हो गए। रोहित फांसी के फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर चुका था। इसके बाद, रोहित ने फौरन पुलिस और परिजनों को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भरत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया