“सॉरी पापा ! इस बार भी मेरा सेलेक्शन नहीं हो पाएगा”। एक कागज पर ये शब्द लिख कर राजस्थान के कोटा में एक और प्रतियोगी छात्र ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। छात्र की पहचान भरत के रूप में हुई है जो पिछले कई माह से कोटा में रहकर एग्जाम की तैयारी कर रहा था। इससे एक दिन पहले ही कोटा में नीट की तैयारी कर रहे एक और छात्र ने खुदकुशी कर ली थी।
Published: undefined
अपने पिता के नाम लिखे अपने आखिरी खत में भरत ने अपने दर्द को शब्दों में बयां करते हुए उसने यह इजहार करने से कोई परहेज नहीं किया कि अब वो थक चुका है, हार चुका है, मेहरबानी कर उससे कोई उम्मीद ना ही रखी जाए। भरत के सुसाइड नोट से मालूम पड़ता है कि वो पिछले कई दिनों से मानसिक दबाव झेल रहा था।
Published: undefined
भरत अपने भांजे रोहित के साथ कोटा के तलवंडी इलाके में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। भांजे रोहित ने बताया कि वो सुबह करीब 10 बजे कटिंग कराने गया था। इसके बाद जब वो आया तो उसने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से किसी ने भी जवाब नहीं दिया।
Published: undefined
रोहित ने बताया कि आमतौर पर भरत इस समय सोता रहता था, तो उसे लगा कि शायद वो सो रहा होगा, लेकिन जब उसने खिड़की से झांककर अंदर का नाजरा देखा, तो उसके होश फाख्ता हो गए। रोहित फांसी के फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर चुका था। इसके बाद, रोहित ने फौरन पुलिस और परिजनों को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भरत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined