योगी सरकार की पुलिस लगातार सवालों के घेरे में है। हाथरस मामले में पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। अब ताजा मामला लखनऊ से आया है। जहां लखनऊ में 11वीं क्लास की दलित छात्रा के साथ एक हफ्ते तक बंधक बनाकर गैंगरेप किया है। जब इसकी शिकायत पीड़िता पुलिस से करना चाही तो पुलिस एक महीने तक केस दर्ज करने से टालती रही। जब हाथरस मामले में बवाल बढ़ा तो पुलिस ने दबाव में आकर एफआईआर दर्ज की।
खबरों के मुताबिक, पीड़िता ने उच्चाधिकारियों से भी शिकायत की, लेकिन तत्काल सुनवाई नहीं हुई। हाथरस मामले में बढ़ते बवाल के बाद यूपी पुलिस के हाथ-पैर फूल गए और आनन-फानन में एक माह बाद पुलिस ने दो नामजद और अन्य के खिलाफ एफआइआर दर्ज की। इसके बाद दो आरोपियों को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया है।
Published: undefined
खबरों के मुताबिक, थाना गुडंबा क्षेत्र में रहने वाली 11वीं की दलित छात्रा का आरोप है कि बीते 23 अगस्त को विपिन नामक युवक ने नौकरी लगवाने के नाम पर कागजात के साथ अपने घर बुलाया था। पीड़िता जब विपिन के घर पहुंची उसके अलावा शकील और तीन चार युवक पहले से घर में मौजूद थे। पीड़िता का आरोप है कि वहां पर उसके साथ बारी-बारी से सभी ने रेप किया। 1 हफ्ते तक बंधक बनाकर रेप करते रहे।
Published: undefined
खबरों के मुताबिक, एक हफ्ते के बाद जब पीड़िता की तबियत बिगड़ने लगी तो आरोपी पीड़िता को छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ थाना गुडंबा के गढ़ी चौकी पर शिकायत की तो दारोगा ने टाल दिया।
Published: undefined
वहीं डीसीपी नॉर्थ जोन शालिनी का कहना है कि युवती 23 अगस्त को गायब हुई थी। इसके बाद उसके माता पिता ने पुलिस चौकी पर संपर्क किया था। हालांकि फिर कुछ दिन बाद मिल गई थी। लेकिन उसने कुछ समय बाद में अर्जी दी थी और एक्शन लेते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इसे भी पढ़ें: गांधी जयंती पर सोनिया गांधी बोलीं, ‘काले कानूनों’ के खिलाफ किसानों-कांग्रेस का आंदोलन होगा सफल, विजयी होंगे किसान
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined