दिल्ली के मंडी हाउस स्थित हिमाचल भवन से हिमाचल के लिए बस चलाए जाने की झूठी अफवाह फैलाई गई। ऐसी अफवाहों के सामने आते ही हिमाचल भवन ने बस सेवा शुरू किए जाने का खंडन किया है।
Published: 17 Apr 2020, 4:30 PM IST
दिल्ली स्थित हिमाचल भवन के प्रधान आवासीय आयुक्त संजय कंडू ने कहा, “लॉकडाउन के कारण वर्तमान में अंतरराज्यीय परिवहन सेवाओं पर प्रतिबंध है और हिमाचल प्रदेश सरकार की दिल्ली से हिमाचल तक बस सेवा शुरू करने की फिलहाल कोई योजना नहीं है।”
Published: 17 Apr 2020, 4:30 PM IST
उन्होंने कहा, “जनता को सलाह दी गई है कि वे इस बारे में किसी भी अफवाह का शिकार न हों और उन्हें बस बुकिंग के लिए अग्रिम धनराशि की पेशकश करने के लिए भी आगे नहीं आना चाहिए।”
संजय कुंडू ने कहा, “ऐसी खबरें सामने आईं हैं कि हैकर्स जनता को बेवकूफ बना रहे हैं। दिल्ली से हिमाचल प्रदेश के लिए बस बुकिंग की पेशकश कर रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए, किसी भी कीमत पर लोगों को अपने बैंक खाते या क्रेडिट कार्ड खाते किसी को भी पैसे नहीं देने चाहिए।”
Published: 17 Apr 2020, 4:30 PM IST
गौरतलब है कि लॉकडाउन के बीच गुमराह किए जाने पर मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन के बाहर मंगलवार को हजारों की तादाद में प्रवासी मजदूर अपने गृह राज्य जाने के लिए इकट्ठा हुए। इन लोगों को यहां से हटने के लिए कहा गया, लेकिन इनके अड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया, जिसके बाद स्थिति को नियंत्रण में किया जा सका।
मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास जमा होने वाले सैकड़ो प्रवासी मजदूरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
इसे भी पढ़ें: चीन की ये लैब है कोरोना का जड़, यहीं से लीक हुआ यह वायरस? बड़े स्तर पर जांच करवा रहे ट्रंप
Published: 17 Apr 2020, 4:30 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 17 Apr 2020, 4:30 PM IST