उत्तराखंड में एक और भीषण सड़क हादसा हुआ है। सुबह पौडी गढ़वाल के सतपुली में टाटा सूमो कुल्हाड़ बैंड में बेकाबू होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि तिमलीसैड़ से कोटद्वार की ओर जा रही टाटा सूमो सुबह 6 बजे कुल्हाड़ बैंड के पास खाई में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। सूमो में सवार लोग कसानी बीरोंखाल के रहने वाले हैं, जो कोटद्वार जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में हादसा हो गया।
Published: undefined
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सतपुली थाने को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। एसडीआरएफ की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला गया। सतपुली थाना प्रभारी दीपक तिवारी ने बताया कि हादसे में घायल लोग एक ही गांव के हैं, जिन्हें हंस अस्पताल सतपुली में भर्ती किया गया है। सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।
इससे पहले शनिवार को रुद्रप्रयाग में बदरीनाथ हाईवे पर रैंतोली के पास भीषण सड़क हादसा हुआ था। एक टेम्पो ट्रैवलर बेकाबू होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी थी। हादसे में 14 लोगों की जान चली गई थी और 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined