पंजाब नेशनल बैंक की मुंबई शाखा में एक और घोटाले का मामला सामने आया है। यह घोटाला 9.9 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है। इस घोटाले की जानकारी पुलिस में दर्ज शिकायत के बाद सामने आई है। खबरों के मुताबिक, घोटाले का आरोप चंदेरी पेपर एंड एलाइड प्रोडक्टस प्राइवेट लिमिटेड लगा है। बताया जा रहा है कि यह मामला भी उसी ब्रांच का है, जिसमें नीरव मोदी से जुड़ा 12500 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया था।
Published: 15 Mar 2018, 1:25 PM IST
इस मामले में पीएनबी कि ओर से फिलहाल कोई बयान नहीं आया है और न ही चंदेरी पेपर की तरफ से आधिकारिक बयान जारी किया गया है। फिलहाल सीबीआई ने पीएनबी के पूर्व डीजीएम गोकुलनाथ शेट्टी और चंदेरी पेपर्स के प्रमोटर मनोज हनुमत खारावत के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शेट्टी पीएनबी के नीरव मोदी से जुड़े 12,600 करोड़ रुपये के घोटाले के मामले में भी आरोपी हैं। शेट्टी पर चंदेरी पेपर्स को दो एलओयू जारी करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि यह दोनों एलओयू एसबीआई ब्रांच के लिए 25 अप्रैल, 2017 को जारी किए गए थे।
Published: 15 Mar 2018, 1:25 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 15 Mar 2018, 1:25 PM IST