केरल में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कम नहीं होने से बनी चिंता के बीच अब एक नई आफत ने दस्तक दे दी है। राज्य में जीका वायरस के 14 मामले सामने आए हैं। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने इसकी पुष्टि की है। जॉर्ज ने बताया कि जीका संक्रमण की रोक थाम के लिए योजना तैयार की गई है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी माना कि पाबंदियां हटने से भी राज्य में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है।
Published: undefined
केरल में जीका वायरस के मामले शुक्रवार को बढ़कर 14 हो गए। राष्ट्रीय विषाणु संस्थान ने 13 और मामलों की पुष्टि की है। गुरुवार को 24 साल की गर्भवती महिला में मच्छर जनित इस बीमारी की पुष्टि हुई थी। यह प्रदेश में जीका वायरस का पहला मामला था। राज्य सरकार के अनुसार इसके बाद जांच के लिए 19 नमूने भेजे गए थे, जिनमें से 13 में इसकी पुष्टि हुई है। इसके लक्षण में बुखार, चकत्ते के अलावा जोड़ों में दर्द होना शामिल है।
Published: undefined
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने शुक्रवार को जीका वायरस के मामलों की पुष्टि करते हुए कहा कि राज्य में अब तक 13 स्वास्थ्यकर्मियों समेत 14 लोग जीका वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं। जिन शहरों के विभिन्न क्षेत्रों में वे रह रहे थे वहां और उनके यात्रा इतिहास की जांच के बाद तत्काल कदम उठाए जाएंगे। वीना जॉर्ज ने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा समन्वित कार्रवाई की जाएगी।
Published: undefined
वहीं, केरल में कोरोना के मामले बढ़ने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस पर चिंता व्यक्त करने पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पाबंदियों में ढील दिए जाने के बाद बड़ी संख्या में लोग बाहर निकले, जिसके कारण मामलों में बढ़ोतरी हुई। मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग पुलिस की मदद से यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएगा कि लोग अपने घरों से बाहर निकलने पर सामाजिक दूरी और मास्क पहनने जैसे कोविड नियमों का पालन करें।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined