हालात

बिहार में ढहा एक और पुल, मोतिहारी में 2 करोड़ की लागत से हो रहा था निर्माण, एक हफ्ते के भीतर यह तीसरा हादसा

राज्य में एक हफ्ते के भीतर तीसरा पुल ढह गया है। इससे पहले अररिया और सीवान में भी पुल गिर चुके हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बिहार में एक और पुल हादसा हुआ है। मोतिहारी में यह निर्माणाधीन प्रोजेक्ट था, जिसकी अनुमानित लागत दो करोड़ रुपये के करीब बताई गई है। पूर्वी चंपारण के मोतिहारी के घोड़ासहन ब्लॉक में इस पुल का निर्माण चल रहा था। ढलाई के दौरान ही पुल ढह गया। पुल की लंबाई करीब 50 फीट थी।

राज्य में एक हफ्ते के भीतर तीसरा पुल ढह गया है। इससे पहले अररिया और सीवान में भी पुल गिर चुके हैं। सीवान में कल पुल गिर गया था। महाराजगंज-दरोंदा विधानसभा के बॉर्डर को जोड़ने वाला पुल भरभराकर ढेर गया। स्थानीय लोगों ने कहा कि बिना बारिश के पुल इस तरह कमजोर होकर गिर गया, यह हैरान करने वाली बात है। इस बार न आंधी आई और न ही बारिश हुई, फिर भी महाराजगंज क्षेत्र के पटेढी-गरौली को जोड़ने वाला नहर पर बना पुल धराशाई हो गया।

Published: undefined

हादसे पर डीएम ने कहा कि नहर से पानी छोड़े जाने से खंभे ढह गए। यह पुल दरौंदा और महाराजगंज ब्लॉक के गांवों को जोड़ने वाली नहर पर बना था। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

दरौंदा बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह के मुताबिक, स्थानीय लोगों का दावा है कि पुल का निर्माण 1991 में तत्कालीन महाराजगंज विधायक उमा शंकर सिंह के योगदान से किया गया था। 20 फीट इस लंबे पुल का निर्माण विधायक निधि किया गया था।

Published: undefined

इससे पहले मंगलवार को अररिया में करीब 180 मीटर लंबा एक नवनिर्मित पुल ढह गया। अररिया के सिकटी में बकरा नदी पर यह पुल बना था। पुल का उद्घाटन किया जाना अभी बाकी था। उद्घाटन से पहले ही पुल ढह गया। सिकटी प्रखंड स्थित बकरा नदी पर 12 करोड़ की लागत पुल का निर्माण किया गया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया