बिहार में दिवंगत रामविलास पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) को सोमवार को उस समय एक और बड़ा झटका लगा, जब विधान परिषद में पार्टी की एकमात्र सदय नूतन सिंह बीजेपी में शामिल हो गईं। नूतन सिंह दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की भाभी हैं और बिहार में बीजेपी के कोटे से मंत्री नीरज कुमार बबलू की पत्नी हैं।
Published: undefined
राजधानी पटना में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सोमवार को आयोजित एक समारोह में नूतन सिंह और पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी उदय प्रताप सिंह बीजेपी में शामिल हुए। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने दोनों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर नूतन सिंह के पति और बिहार सरकार में मंत्री नीरज कुमार बबलू भी मौजूद रहे।
Published: undefined
बीजेपी में शामिल होने के मौके पर नूतन सिंह ने कहा कि मेरे पति बीजेपी में हैं, इस कारण मैंने एलजेपी को छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है, जिससे हम दोनों मिलकर साथ काम कर सकें। वहीं इस मौके पर उदय प्रताप सिंह ने कहा कि वह अपने प्रशासनि अनुभव का इस्तेमाल राज्य के विकास में करेंगे, इसीलिए बीजेपी में शामिल हुए हैं।
Published: undefined
गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव के परिमाम आने के बाद से अब तक कई नेता एलजेपी को छोड़कर अन्य दलों में शमिल हो चुके हैं। पिछले चुनाव में एलजेपी केवल एक सीट जीत सकी थी। बीजेपी से आए पूर्व विधायक रामेश्वर प्रसाद चौरसिया ने भी पिछले सप्ताह एलजेपी से इस्तीफा दे दिया था। इसके अलावा एलजेपी के कई नेता कुछ दिन पूर्व ही जेडीयू में शामिल हो चुके हैं।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined