बिहार में नीतीश कुमार के झटके से अभी बीजेपी उबर भी नहीं पाई थी कि महागठबंधन ने उसे एक और झटका दे दिया है। ललित यादव के नेतृत्व में महागठबंधन के नेताओं ने मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया है, जिसके बाद स्पीकर का पद बीजेपी के हाथ से जाना तय है।
Published: undefined
बिहार विधानसभा के सचिव के समक्ष बुधवार को महागठबंधन के 50 विधायकों के हस्ताक्षर वाला पत्र सौंपा गया। अविश्वास प्रस्ताव के तहत अब विजय कुमार सिन्हा को अध्यक्ष के रूप में अपना पद बरकरार रखने के लिए विधानसभा के अंदर बहुमत साबित करना होगा। यदि उनके पास पर्याप्त संख्या नहीं है, तो उन्हें पद से इस्तीफा देना होगा। लेकिन वर्तमान में, बीजेपी के पास 77 विधायक हैं, जो सिन्हा के लिए अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
Published: undefined
महागठबंधन की नई सरकार में आरजेडी के सबसे वरिष्ठ विधायक अवध बिहारी चौधरी अध्यक्ष पद की दौड़ में सबसे आगे हैं। हालांकि जेडीयू के विजय कुमार चौधरी का नाम भी रेस में चल रहा है जो पिछली सरकार में शिक्षा मंत्री थे और पहले भी स्पीकर रह चुके हैं। वहीं नई सरकार में स्पीकर का पद कांग्रेस को भी दिए जाने की चर्चा है। फिलहाल इस पर फैसला नहीं हुआ है।
Published: undefined
वहीं नीतीश कुमार और तेजस्वी के शपथ के बाद उनकी कैबिनेट को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं। खबरों के अनुसार जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल के बीच बातचीत के अनुसार, वित्त मंत्रालय, पर्यावरण और वन, भूमि रिकॉर्ड और राजस्व, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण विभाग, पंचायती राज विभाग आरजेडी के पास जा सकते हैं। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गृह मंत्रालय और सामान्य प्रशासन अपने पास रखेंगे जबकि शिक्षा, भवन निर्माण और अन्य प्रमुख विभाग जेडीयू के पास रहेंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined