उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के सोना अर्जुनपुर गांव में एक 42 वर्षीय किसान का शव पेड़ से लटका मिला। वहीं उसके 35 वर्षीय नौकर का क्षत-विक्षत शव पास में एक बोरे में भरा हुआ मिला। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार है। नौकर का शव कथित तौर पर सड़ चुका है।
सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूरज राय ने रविवार को कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि प्रमोद राणा के रूप में पहचाने जाने वाले किसान की आत्महत्या से मौत हो गई थी, जबकि उसके नौकर की हत्या कर दी गई थी। यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि राणा ने अपने नौकर की हत्या की थी या नहीं। प्रवीण 19 अप्रैल से लापता था। उसके रिश्तेदारों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है, साथ ही मृतक की कॉल डिटेल की भी जांच हो रही है।
Published: 24 Apr 2022, 10:07 AM IST
पीड़ित परिवार ने बताया कि राणा शुक्रवार की शाम फसल में पानी देने के बहाने घर से निकला था लेकिन वह वापस नहीं लौटा। एक दिन बाद उसका शव कथित तौर पर आम के पेड़ से लटका मिला।
राणा के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं। उनके बड़े भाई की पत्नी और उनकी 20 वर्षीय बेटी भी उसी घर में रहती है। पुलिस ने कहा कि वे मामले में संभावित प्रेम कोण की भी जांच कर रहे हैं।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: 24 Apr 2022, 10:07 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 24 Apr 2022, 10:07 AM IST