हालात

मुस्लिम संगठनों पर विवादित बयान देने वाले महंत यति नरसिंहानंद का शिष्य अनिल यादव गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

अनिल यादव ने अपने गुरु यति नरसिंहा नंद का पुतला जलाए जाने पर मुस्लिम संगठनों से जुड़े लोगों को मोहम्मद अली और अबू बकर का पुतला फूंके जाने की चेतावनी दी थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

गाजियाबाद पुलिस ने महंत यति नरसिंहा नंद के शिष्य अनिल यादव उर्फ छोटा नरसिंहा नंद को गिरफ्तार कर लिया है। अनिल यादव ने अपने गुरु यति नरसिंहा नंद का पुतला जलाए जाने पर मुस्लिम संगठनों से जुड़े लोगों को मोहम्मद अली और अबू बकर का पुतला फूंके जाने की चेतावनी दी थी। यति नरसिंहा नंद के विवादास्पद बयान के बाद शिष्य अनिल यादव के भी विवादास्पद बयान वायरल हुए थे।

Published: undefined

इसको लेकर 4 अक्टूबर को मंदिर के बाहर भीड़ भी जमा हो गई थी. वहीं, जब भीड़ को पुलिस हटाने गई तो लोगों ने पुलिस टीम पर ही पथराव कर दिया था। अनिल यादव के बयान के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। लेकिन अनिल यादव ने गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर करके जमानत ले ली थी। वहीं, जमानत मिलने पर पुलिस की भी किरकिरी हो रही थी। जिसके बाद पुलिस ने देर रात शांति भंग की धाराओं में अनिल यादव उर्फ छोटा नरसिंहनंद को गिरफ्तार कर लिया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined