दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का चेन्नई स्थित पुश्तैनी घर बिक गया है। चेन्नई के अशोक नगर स्थित इसी घर से उनके फर्श से अर्श पर पहुंचने की कहानी जुड़ी है। इसी घर में पिचाई का बचपन से जवानी तक का समय बीता। इस घर को तमिल एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर सी मणिकंदन ने खरीदा है। हालांकि, ये सौदा कितने में हुआ है, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है।
Published: undefined
एक्टर और प्रोड्यूसर सी. मणिकंदन, जो रियल एस्टेट के कारोबार में भी हैं, अशोक नगर में सुंदर पिचाई का पुश्तैनी घर खरीदने पर उत्साहित हैं, जहां पिचाई का जन्म और पालन-पोषण हुआ था। उन्होंने कहा कि वह उस घर को खरीदकर गर्व महसूस कर रहे हैं जहां सुंदर पिचाई का जन्म हुआ था। मणिकंदन ने कहा, चूंकि सुंदर पिचाई ने भारत को गौरवान्वित किया है, इसलिए जिस घर में वह रहते थे, उसे खरीदना मेरे जीवन की एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है।
Published: undefined
मणिकंदन ने शहर के विभिन्न हिस्सों में अपने ब्रांड चेल्लप्पास बिल्डर्स के तहत लगभग 300 घरों का निर्माण और वितरण किया है। अभिनेता ने खुलासा किया कि सुंदर पिचाई के पिता आर.एस. पिचाई की यह पहली संपत्ति थी, इसलिए वह दस्तावेज सौंपते वक्त भावुक हो गए। मणिकंदन ने बताया घर का सौदा कई महीने पहले हो गया था, लेकिन पिचाई के पिता को भारत आने में समय लग गया, इसलिए डील अब फाइनल हुई है।
Published: undefined
जब मणिकंदन ने सुना कि संपत्ति बिक्री के लिए है, तो उन्होंने तुरंत इसे खरीदने का फैसला किया। हालांकि, उन्हें आर.एस. पिचाई के अमेरिका से लौटने का इंतजार करना पड़ा। वह गूगल सीईओ के माता-पिता की विनम्रता से प्रभावित हुए। उन्होंने खुलासा किया कि सुंदर की मां ने खुद फिल्टर कॉफी बनाई और पहली ही मुलाकात में उनके पिता ने उन्हें दस्तावेज देने की पेशकश की।
Published: undefined
एक्टर ने कहा कि सुंदर पिचाई के पिता ने भी इस बात पर जोर दिया कि संपत्ति के स्वामित्व के हस्तांतरण और पंजीकरण में तेजी लाने के लिए उनके बेटे के नाम का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। मणिकंदन ने कहा कि आर.एस. पिचाई ने पंजीकरण कार्यालय में घंटों इंतजार किया, उन्हें दस्तावेज सौंपने से पहले सभी आवश्यक करों का भुगतान किया।
सुंदर पिचाई का जन्म और पालन-पोषण चेन्नई में हुआ है। कहा जाता है कि वह 20 साल की उम्र तक इस घर में रहे थे। उन्होंने आईआईटी खड़गपुर में मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए 1989 में शहर छोड़ दिया था। फिर इसके बाद गूगल तक के सफर की उनकी कहानी तो सबको पता ही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined